Google सर्च का URL बदलकर हो जाएगा…, जानिए क्‍या होगा भारतीय यूजर्स पर इसका असर?

Must Read

Last Updated:April 17, 2025, 12:00 ISTलेटेस्‍ट अपडेट में ये पता चला है क‍ि Google ने अपने URL में कुछ बदलाव करने शुरू क‍िए हैं. तो क्‍या गूगल का यूआरएल बदल जाएगा? इसका क्‍या असर होगा, जान‍ियेसभी देशों के ल‍िए एक ही यूआरएल होगा. हाइलाइट्सगूगल सर्च डोमेन में बदलाव करेगा.सभी सर्च Google.com पर रीडायरेक्ट होंगी.यूजर्स की सर्च पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.नई द‍िल्‍ली. गूगल के पास आपके हर सवाल का जवाब है. बच्‍चे का कोई सवाल हो या घरेलू नुस्‍खा या पास के क‍िसी क्‍ल‍िन‍िक का पता करना हो… गूगल आपके हर सवाल का जवाब देता है. यहां तक क‍ि आपको क‍िसी अच्‍छे कैफे में बैठने का मन है, तो इसके बारे में भी गूगल आपको जानकारी देगा. इससे अंदाजा लगा ल‍िया होगा आपने क‍ि Google पर हम सभी की क‍ितनी न‍िर्भरता हो गई है

इन ब्राउजरों और सर्च इंजनों को बेहतर बनाने के लिए ये कंपनियां अपने नियमों को लगातार अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में, बड़ी टेक कंपनी ने घोषणा की है कि वे सर्च डोमेन के नियमों में कुछ नए बदलाव लाने जा रही है.

होने जा रहे बदलावसाल 2017 में, Google ने अपनी लोकलाइज सर्च ऑप्शन की शुरुआत की थी.  देश कोड टॉप-लेवल डोमेन नामों (ccTLD) की मदद से, जैसे कि नाइजीरिया के लिए google.ng या ब्राजील के लिए google.com.br, यूजर इंटरफेस को और भी फ्रेंडली बना दिया गया था. हालांकि, अब वे इसमें कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. क्या इससे हमारे ‘नेट सर्फिंग’ पर असर पड़ेगा? भारतीय यूजर्स के लिए इसमें क्या बदलाव होंगे?

गूगल के नए बदलाव का यूजर्स पर क्या असर होगा?गूगल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब नेशनल लेवल डोमेन की जरूरत नहीं है और इसलिए गूगल सभी सर्च को Google.com पर रीडायरेक्ट करेगा, जैसे कि Google.in (भारत) की जगह Google.com पर. पोस्‍ट में कहा गया है क‍ि हम इन ccTLDs से ट्रैफिक को Google.com पर रीडायरेक्ट करेंगे ताकि लोगों का सर्च अनुभव बेहतर हो सके.

हालांकि, इसका यूजर्स की सर्च पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और न ही वे जिस तरह से सर्च करते हैं उसमें कोई बदलाव आएगा. ब्‍लॉग पोस्‍ट में ये भी कहा गया है क‍ि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस अपडेट से ब्राउजर एड्रेस बार में जो दिखेगा वह बदलेगा, लेकिन सर्च के काम करने के तरीके पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही यह राष्ट्रीय कानूनों के तहत हमारी जिम्मेदारियों को बदल देगा.

गूगल सर्च में ये बदलाव कब से लागू होंगे?ये बदलाव अगले कुछ महीनों में लागू किए जाएंगे. बयान के अनुसार, यूजर्स को कुछ सर्च प्रेफरेंस को फिर से सेट करना पड़ सकता है, लेकिन इससे आपकी सर्च पर कोई बड़ा असर या रुकावट नहीं आएगी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 12:00 ISThometechक्‍या बदल रहा Google Search का URL! क्‍या होगा भारतीय यूजर्स पर असर?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -