पांच साल बैन होने के बाद Apple के ऐप स्‍टोर पर लौटा Fortnite, iPhone या iPad वाले ऐसे करें डाउनलोड

Must Read

Last Updated:May 21, 2025, 13:23 ISTEpic Games का लोकप्रिय गेम Fortnite 5 साल बाद Apple App Store में वापस आ गया है. यह वापसी कानूनी जीत के बाद हुई, जिससे Apple को बड़ा झटका लगा है.फ‍िलहाल ये गेम अमेर‍िकी यूजर्स के ल‍िए लौटा है. हाइलाइट्सFortnite 5 साल बाद Apple App Store पर लौटा.Epic Games ने Apple के खिलाफ कानूनी जीत हासिल की.Apple को App Store में अधिक प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने का आदेश.नई द‍िल्‍ली. Epic Games का बेहद लोकप्रिय मल्टीप्लेयर शूटर गेम, Fortnite, लगभग 5 साल के बैन के बाद अमेरिका के Apple App Store में वापस आ गया है. यह गेम डेवलपर के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है. Epic Games, जो चीन की Tencent के सपोर्ट से बनी एक अमेरिकी स्टूडियो है, 2020 से Apple के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ था. कंपनी ने Apple पर अमेरिकी एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, क्योंकि Apple इन-ऐप खरीदारी पर 30% तक का कमीशन लगाता है.

Fortnite का Apple के iOS प्लेटफॉर्म पर अमेरिका में वापसी करना एक बड़ी खबर है. यह वापसी तब हुई जब एक संघीय न्यायाधीश ने 30 अप्रैल को फैसला सुनाया कि Apple ने एक अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है, जिसमें उसे App Store को अधिक प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने की आवश्यकता थी. न्यायाधीश ने यह भी पाया कि Apple ने पिछले आदेश का पालन नहीं किया और इस मामले को संघीय अभियोजकों को संभावित आपराधिक अवमानना जांच के लिए भेजा. Epic Games के सीईओ टिम स्वीनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “We back fam”.

जीत मुश्‍क‍िल से म‍िलीD.A. Davidson के विश्लेषक गिल लूरिया ने कहा क‍ि Epic Games के लिए यह जीत बहुत मुश्किल से मिली और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा थी. हो सकता है कि यह Fortnite गेम को बढ़ावा देने के लिए बहुत देर हो चुकी हो, जो अब अपने चरम पर नहीं है. Apple के लिए ये एक और झटका है, क्योंकि उनकी सेवाओं का व्यवसाय इस पर निर्भर करता है कि वे हर लेन-देन के लिए डेवलपर्स से शुल्क वसूलें.

Running Point Capital Advisors के मुख्य निवेश अधिकारी माइकल एशले शुलमैन ने कहा कि इससे Spotify और Netflix जैसी सब्सक्रिप्शन ऐप्स को अपना मार्जिन वापस पाने का मौका मिलेगा और स्वतंत्र स्टूडियो बिना Apple को अतिरिक्त कमीशन दिए, अपने ऐप्स से कमाई कर सकेंगे. इससे अगले 12-18 महीनों में iOS की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometech5 साल बैन होने के बाद Apple के ऐप स्‍टोर पर लौटा Fortnite, ऐसे करें डाउनलोड

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -