X down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान; श‍िकायतों की लगा दी झड़ी

0
5
X down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान; श‍िकायतों की लगा दी झड़ी

Last Updated:March 30, 2025, 21:40 ISTएलन मस्क का X डाउन हो गया है और 7,100 से अधिक यूजर्स ने इसकी श‍िकायत की है. इस महीने की शुरुआत में, एक प्रो-फिलिस्तीनी ग्रुप, डार्क स्टॉर्म ने DDoS हमला क‍िया, ज‍िसके कारण रुक-रुक कर X में समस्‍या देखने को म‍िल…और पढ़ेंहाल ही में X यूजर्स को डाउन का सामना करना पडा था. हाइलाइट्सएलन मस्क का X डाउन, हजारों यूजर्स परेशान.7,100 से अधिक यूजर्स ने X की शिकायत की.X की टीम समस्या को ठीक करने में जुटी.नई द‍िल्‍ली.  एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) अचानक डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वे अपने अकाउंट्स में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और न ही कोई पोस्ट देख पा रहे थे. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, X के डाउन होने की शिकायतें तेजी से बढ़ीं. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की. X की टीम ने इस समस्या को स्वीकार किया और कहा कि वे इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह समस्या कब तक ठीक होगी. इस घटना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि X जल्द ही सामान्य रूप से काम करने लगेगा. Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका और भारत में यूजर्स के लिए समस्याओं की रिपोर्ट तेजी से बढ़ रही है. 7,100 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं और श‍िकायतें बढ रही हैं. इनमें से लगभग 39% रिपोर्ट्स में X ऐप को एक्सेस करने में समस्या बताई गई, जबकि अन्य ने वेबसाइट और सर्वर से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया.

पिछली X आउटेज DDoS हमले के कारण हुई थीइस महीने की शुरुआत में ट्विटर को आउटेज का सामना करना पड़ा. एलन मस्क ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनियाभर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर यानी एक्‍स दिनभर कई बार डाउन और फिर अप होता रहा. आउटेज पर टिप्पणी करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर एक बड़े साइबर हमले का सामना कर रहा है और वे हैकर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 30, 2025, 21:40 ISThometechX down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान; श‍िकायतों की लगी झडी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here