Last Updated:April 01, 2025, 16:55 ISTघिबली-स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर के वायरल होने के बाद चैटजीपीटी ने एक घंटे में दस लाख यूजर्स जोड़े हैं. सैम ऑल्टमैन ने यूजर्स को जरा धीमी गति से चलने का भी रिक्वेस्ट किया. चैटजीपीटी पर घिबली आर्ट आने के बाद दनादन यूजर्स बढें हैं. हाइलाइट्सChatGPT ने एक घंटे में जोड़े 1 मिलियन यूजर्स.घिबली-स्टाइल इमेज फीचर हुआ वायरल.सैम ऑल्टमैन ने धीमी गति से चलने की रिक्वेस्ट की.नई दिल्ली. इंटरनेट पर चैटजीपीटी की घिबली स्टाइल की तस्वीरों की बाढ़ आ गई है, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि एआई प्लेटफॉर्म ने एक घंटे में दस लाख नए यूजर्स जोड़े हैं. इससे पहले, उन्होंने यूजर्स से धीमी गति से चलने का आग्रह भी किया था. एक्स पर ऑल्टमैन ने लिखा, “26 महीने पहले चैटजीपीटी लॉन्च सबसे पागलपन भरे वायरल पलों में से एक था, जिसे मैंने कभी देखा था और अब हमने पांच दिनों में एक मिलियन यूजर्स जोड़े.” उन्होंने कहा, “हमने पिछले एक घंटे में दस लाख यूजर्स जोड़े हैं.”
इससे पहले, सीईओ ने कहा था कि कैसे घिबली स्टाइल फोटोज ने मंच पर तूफान ला दिया था और उन्होंने इसे “पागलपन” कहा था.” उन्होंने कहा, क्या आप सभी कृपया फोटोज बनाने पर शांत हो सकते हैं यह पागलपन है हमारी टीम को नींद की जरूरत है.
the chatgpt launch 26 months ago was one of the craziest viral moments i’d ever seen, and we added one million users in five days.
we added one million users in the last hour.
— Sam Altman (@sama) March 31, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News