ब‍िल गेट्स ने AI के फ्यूचर को लेकर दी वॉर्न‍िंग, कहा- इंसानों के जीवन पर मशीनों का होगा दबदबा

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 06, 2025, 16:37 ISTBill Gates ने एक टॉक शो में कहा है क‍ि आने वाले समय में AI डॉक्‍टर से लेकर टीचर तक की भूम‍िका न‍िभाएगा. इसे लेकर अभी भी लोगों के मन में डर है और आने वाले भव‍िष्‍य में इंसानों के इंटेल‍िजेंस को ये चुनौती दे सकता…और पढ़ेंएआई को लेकर ब‍िल गेट्स ने बडी बात कही है. हाइलाइट्सAI भविष्य में डॉक्टर और शिक्षक की भूमिका निभाएगा.AI के कारण सप्ताह में 5 दिन काम करने की जरूरत नहीं होगी.AI मानव जाति के लिए महामारी और परमाणु युद्ध जैसा खतरा हो सकता है.नई द‍िल्‍ली. ब‍िल गेट्स को यकीन है क‍ि आने वाले समय में आर्टिफ‍िश‍ियल इंटेलीजेंस (AI) इतना इंटेलीजेंट होगा क‍ि वह स्‍कूल के बच्‍चों को पढ़ाएगा और उसके पास हर मर्ज की दवा होगी. Microsoft के फाउंडर ब‍िल गेट्स को मॉर्डन कंप्‍यूट‍िंंग का प‍ितामह कहा जाता है. हाल के द‍िनों में ज‍िस स्‍पीड से AI का डेवलपमेंट हुआ है, उसने गेट्स को ये सोचने पर मजबूर कर द‍िया है क‍ि आने वाले समय में मशीनों के प्रभुत्‍व में इंसानों का जीवन कैसा होगा.

गेट्स, जिमी फॉलन के लेट नाइट टॉक शो में मंगलवार को शाम‍िल हुए थे और बातचीत के दौरान ही उन्‍होंने AI से चलने वाली दुनिया के बारे में अपनी भयानक भविष्यवाणियां कीं. आइये जानते हैं क‍ि ब‍िल गेट्स ने AI को लेकर क्‍या कहा है और आने वाले समय में एआई के साथ हमारा फ्यूचर कैसा होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : YouTube ने लॉन्‍च क‍िए दो नए फीचर्स, क्र‍िएटर्स और यूजर्स दोनों को म‍िलेगा फायदा

नहीं रह जाएगी डॉक्‍टर और श‍िक्षकों की कमीगेट्स ने टॉक शो में कहा क‍ि हम जिस युग की शुरुआत कर रहे हैं, उसमें बुद्धिमत्ता रेयर है.  आप जानते हैं, एक महान डॉक्टर, एक महान शिक्षक… और एआई के साथ, अगले दशक में, यह मुफ्त और आम हो जाएगा. बढ़िया चिकित्सा सलाह, बढ़िया ट्यूशन. उन्‍होंने कहा क‍ि और ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सभी खास समस्याओं का समाधान करता है, जैसे कि हमारे पास पर्याप्त डॉक्टर या मेंटल हेल्‍थ प्रोफेशनल्‍स नहीं हैं, लेकिन AI अपने साथ बहुत से बदलाव ले आएगा.

यह भी पढ़ें : Google Maps Accident: मौत के घाट न पहुंचा दे Googe Maps, इसे यूज करते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

नहीं रह जाएगी सप्‍ताह में 5 द‍िन काम करने जरूरत गेट्स ने टॉक शो में पूछा क‍ि AI के इतना काम करने के बाद लोगों को सप्‍ताह में 5 द‍िन काम करने की जरूरत पडेगी? जैसा क‍ि वो अब तक करते आए हैं. यानी तब शायद हम सप्‍ताह में दो या तीन द‍िन ही काम करें. उन्‍होंने कहा क‍ि अगर ऐसा है तो मुझे यह पसंद है. लेक‍िन मुझे लगता है कि यह थोड़ा अज्ञात है कि क्या हम इसे आकार दे पाएंगे. और इसलिए, लोग कहते हैं क‍ि यह थोड़ा डरावना है. यह पूरी तरह से नया क्षेत्र है.

पूरी मानव जात‍ि को खतरा अब तक आपको ऐसा लग रहा होगा क‍ि गेट्स ठीक ही तो कह रहे हैं. अगर इलाज और श‍िक्षा के ल‍िए AI के रूप में मुफ्त सेवा म‍िल रही है, तो इसमें परेशानी ही क्‍या है. लेक‍िन गेट्स दरअसल, उस खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं, ज‍िस बारे में आप अभी तक अनजान हैं. गेट्स ने टॉक शो में कहा क‍ि उनको इस बात का अहसास है कि AI पूरी मानव जाति को निगलने की क्षमता रखता है. यहां तक क‍ि उन्होंने साल 2023 में अपने ओपन लेटर पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें ये दावा किया गया था कि AI महामारी और परमाणु युद्ध के स्तर पर एक सामाजिक जोखिम है. यानी हमारे समाज को ज‍ितना नुकसान एक महामारी या परमाणु युद्ध नुकसान पहुंचा सकते हैं, उससे कहीं ज्‍यादा या उसी स्‍तर का नुकसान AI पहुंचा सकता है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 06, 2025, 16:37 ISThometechब‍िल गेट्स ने AI के फ्यूचर को लेकर दी वॉर्न‍िंग, कहा- मशीनों का होगा दबदबा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -