BGMI 3.8 अपडेट जारी, नया स्टीमपंक मोड, टाइटन बैटल, नए हथियार और बहुत कुछ; गेमर्स की हुई मौज

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 21:42 ISTअगर आप BGMI खेलते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. Krafton ने लेटेस्‍ट अपडेट जारी क‍िया है, जो अपने साथ गेमर्स के ल‍िए कई रोमांचक र‍िवॉर्ड, हथ‍ियार और बैटल ग्राउंड लेकर आया है.हाइलाइट्सBGMI 3.8 अपडेट में नया स्टीमपंक मोड शामिल है.नए अपडेट में टाइटन बैटल और नए हथियार जोड़े गए हैं.BGMI 3.8 अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है.Krafton ने ऑफ‍िश‍ियली बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI 3.8 अपडेट जारी कर दिया है. नए अपडेट में कई नए गेमप्ले मैकेनिक्स और भारत-विशेष कंटेंट शामिल है, जिसमें एक नया स्टीमपंक फ्रंटियर मोड भी शामिल है. BGMI 3.8 अपडेट में भारत-थीम वाली पार्टनरश‍िप, नए इन-गेम इवेंट और बहुत कुछ शामिल है. BGMI 3.8 अपडेट का मुख्य आकर्षण एथरहोम में एक नया स्टीमपंक फ्रंटियर मोड जोड़ना है, जो तकनीकी रूप से एडवांस स्टीमपंक शहर है. ये 15 मई से 14 जुलाई तक एक्‍ट‍िव रहेगा और इसमें कई तरह की गेमप्ले फीचर्स शामिल होंगी.

कौन सी नई चीजें होंगी1. बर्बाद महल में टाइटन की लड़ाई2. स्लाइड रेल सिस्टम3. हॉट एयर बैलून और साइक्लोन कोस्टर4. छ‍िपे हुए खजाने के कमरे (पूरे नक्शे में छिपे हुए गियर की खोज करें)5. ODM गियर

इसके अलावा, BGMI प्लेयर्स नए हथियार, वाहन, सामरिक बदलाव और बहुत कुछ देख पाएंगे. इसमें एक नया फिला UAZ वाहन शामिल है, जो ड्राइवर-साइड सुरक्षा के साथ एक मजबूत कार है. दिलचस्प बात यह है कि खिलाड़ी गाड़ी चलाते समय एक हाथ से हथियार चला सकेंगे. अपडेट में नया JS9 SMG हथियार भी शामिल है, जो एक हाई-रेट, लो-रिकॉइल गन है जिसे क्लोज कॉम्बैट के लिए डिजाइन किया गया है. सोलो एरिना मोड खिलाड़ियों को आमने-सामने की लड़ाई में शामिल होने की अनुमति देता है, लेकिन केवल लेवल 10 या उससे ऊपर.

BGMI के 3.8 अपडेट में एनिवर्सरी एडिशन क्रेट भी शामिल है, जिसमें UZI, GROZA, UMP45 और M16A4 जैसे अपग्रेड करने लायक हथियार भी शामिल हैं. इन हथियारों में अनूठी लॉबी थीम, बैकपैक और कॉस्मेटिक सेट शामिल हैं, जो खिलाड़ियों को अधिक अनुकूलन विकल्प देते हैं.

आईफोन और एंड्राॅयड दोनों के ल‍िए अपडेटबता दें क‍ि जारी हुआ BGMI 3.8 अपडेट दोनों यूजर्स (चाहे वो आईफोन यूजर हो या एंड्रॉयड) के ल‍िए मौजूद है. इसल‍िए एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर इसे फटाफट अपडेट कर लें और गेम में कई फीचर्स का लाभ उठाएं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihometechBGMI 3.8 अपडेट जारी, नया स्टीमपंक मोड, टाइटन बैटल, नए हथियार और बहुत कुछ

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -