Agency:News18HindiLast Updated:February 13, 2025, 22:14 ISTबेंगलुरु की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने X पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. दरअसल वीडियो में एक महिला को सड़क पर कार चलते समय स्टीयरिंग वील पर अपना लैपटॉप…और पढ़ेंबेंगलुरु की महिला गाडी की स्टीयरिंग पर लैपटॉप रखकर काम कर रही थी. नई दिल्ली. गाड़ी चलाते वक्त आपने बहुतों को बहुत कुछ करते देखा होगा. कभी किसी को फोन करते देखा होगा, तो कुछ को मैसेज चेक करते हुए. वहीं कुछ लोग मोहब्बत भी फरमा लेते हैं. लेकिन क्या आपने किसी को कभी किसी को गाड़ी चलाते हुए लैपटॉप पर काम करते देखा है? नहीं देखा होगा, लेकिन बेंगलुरु की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक महिला गाड़ी चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही है.
ये वीडियो X पर आते के साथ ही वायरल (Viral Video) हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में एक महिला को गाड़ी चलाते समय लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने उस पर जुर्माना तो लगाया ही, साथ में इस तरह की लापरवाह करने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी.
यह भी पढ़ें : 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और कीमत सिर्फ ₹6999, Moto के ये फोन हैं जोरदार
वर्क फ्रॉम होम करें, वर्क फ्रॉम कार नहींबेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला को सड़क पर चलते समय स्टीयरिंग वील पर अपना लैपटॉप बैलेंस करते हुए देखा जा सकता है. गाड़ी चलाते समय मल्टीटास्किंग के खतरों पर जोर देते हुए, डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स पर लिखा कि ड्राइविंग करते समय कार से नहीं, बल्कि घर से काम करें. इस वीडियो को अब तक 120.9K लोग देख चुके हैं और 2k लाइक्स मिल चुके हैं.
“work from home not from car while driving” pic.twitter.com/QhTDoaw83R
— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News