Agency:News18HindiLast Updated:February 24, 2025, 13:13 ISTऐपल ने बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए अपने ऐप स्टोर से 135000 ऐप्स का सफाया कर दिया है. ऐपल ने इन ऐप्स को 17 फरवरी तक की डेडलाइन दी थी, जिसके बाद कंपनी की ओर बड़ी कार्रवाई की गई है. नियमों का पालन न करने की वजह से ऐपल ने ऐप स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया है. हाइलाइट्सApple ने ऐप स्टोर से 1.35 लाख ऐप्स हटाए.ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक जानकारी देने का समय था.EU नियमों का पालन न करने पर ऐप्स बैन किए गए.नई दिल्ली. दुनियाभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड्स को देखते हुए Apple ने भी अपने ऐप स्टोर से कई ऐप्स का सफाया कर दिया है. अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए ये एक जरूरी खबर है. दरअसल, ऐपल ने अपने ऐप स्टोर से एक दो नहीं, बल्कि 135,000 ऐप्स के हटा दिया है. कंपनी ने ये कदम ऐप स्टोर को और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है. दअसल, Apple ने ऐप डेवलपर्स के लिए अपनी ट्रेडर जानकारी जमा करने के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया था. लाखों ऐप ऐसा करने में विफल रहे, जिसके बाद कंपनी ने यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करते हुए कुछ ही दिनों में करीब 135,000 ऐप्स को अपने ऐप स्टोर पर बैन कर दिया है.
बता दें कि यूरोपीय संघ (EU) के नियमों के अनुसार, ऐप डेवलपर्स को अपने बिजनेस स्टेटस का खुलासा करना होगा. इसका मतलब ये है कि ऐप स्टोर पर जो भी ऐप्स हैं, उन्हें अपने ऐप को सूचीबद्ध करने के लिए, डेवलपर्स को अपना पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो ऐप स्टोर पर उन्हें बैन कर दिया जाएगा और ऐपल ने इसी नियम के तहत 1.35 लाख ऐप्स को अपने ऐप स्टोर पर बैन किया है.
यह भी पढ़ें: YouTube पर 1 लाख रुपये कमाने के लिए कितने व्यूज की जरूरत होती है? जान लें, खटाखट कमाई का तरीका
EU ने पेश किए नए नियमयूरोप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल सेवा अधिनियम पेश किया गया है. हालांकि इसे साल 2023 में अस्थाई रूप से लागू किया गया था, लेकिन यह 17 फरवरी, 2025 को पूरी तरह से प्रभावी हो गया. इसी डेडलाइन के कारण ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया था.
Apple ने यह क्लियर किया है कि जब तक ऐप डेवलपर्स, बिजनेस की जरूरी जानकारी नहीं दे देते हैं, तब तक ऐप स्टोर पर वो बैन रहेंगे. बता दें कि जब से ऐप स्टोर की शुरुआत हुई है, तब से लेकर आजतक की ये Apple की ओर से उठाया गया सबसे बडा कदम है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 13:11 ISThometechApple ने फोड़ा बम, ऐप स्टोर से कर दिया 1,35,000 ऐप्स का सफाया
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News