Last Updated:July 17, 2025, 18:25 ISTAirtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. अब Airtel यूजर्स को Rs 17,000 की कीमत वाली Perplexity Pro AI मेम्बरशिप मुफ्त में मिल सकती है. जानिये आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं. हाइलाइट्सAirtel यूजर्स को फ्री में Perplexity Pro सदस्यता मिलेगी.Airtel Thanks App से ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं.Perplexity Pro की कीमत ₹17,000 सालाना है.नई दिल्ली. अगर आप भी Airtel यूजर हैं तो आपको फ्री में Perplexity Pro AI की मेम्बरशिप मिल सकती है. जी हां एयरटेल अपने यूजर्स को मुफ्त में Perplexity Pro AI मेम्बरशिप दे रहा है. दरअसल एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी AI के साथ पार्टनरशिप की है ताकि अपने सभी ग्राहकों को मुफ्त जनरेटिव AI सेवाएं दी जा सकें. अब एयरटेल के मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड ग्राहक पर्प्लेक्सिटी प्रो मेम्बरशिप का लाभ उठा सकेंगे. यानी अब एयरटेल यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के सभी प्रीमियम सुविधाएं मिल सकेंगी.
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि पर्प्लेक्सिटी एक AI-आधारित सर्च इंजन है जो वेब पर उत्तर खोजता है और जनरेटिव AI का उपयोग करके बातचीत के अंदाज में उत्तर और समाधान देता है. वैसे पर्प्लेक्सिटी का फ्री वर्जन आमतौर पर बुनियादी सर्च के लिए पर्याप्त होता है, जबकि प्रो वर्जन में सभी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल होती हैं, जिससे ये छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक आदर्श टूल बन जाता है.
एक साल के लिए मुफ्त भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने AI-पावर्ड सर्च प्लेटफॉर्म Perplexity के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल के सभी ग्राहकों को एक साल के लिए Perplexity Pro का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा. यह सब्सक्रिप्शन, जो आमतौर पर ₹17,000 सालाना की कीमत पर मिलता है, अब एयरटेल के 360 मिलियन यूजर्स, जिसमें मोबाइल, वाई-फाई और DTH सब्सक्राइबर्स शामिल हैं, को उपलब्ध होगा.
Airtel यूजर्स इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं?कंपनी के अनुसार, Airtel यूजर्स Airtel Thanks App के माध्यम से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर छात्रों, प्रोफेशनल्स, गृहिणियों और अक्सर यात्रा करने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के वास्तविक मूल्य और उत्पादकता में वृद्धि लाता है.Location :New Delhi,DelhihometechAirtel यूजर्स की हुई मौज, Free मिल रही Perplexity Pro AI की मेम्बरशिप
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News