Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 08:53 ISTParis AI Action Summit 2025: इस समिट पर पूरी दुनिया की नजर है. क्योंकि इसमें तय होगा कि हमें AI की शक्ति का इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए ताकि इसका सकारात्मक लाभ हो. क्योंकि AI टेक्नोलॉजी के अनगिन…और पढ़ेंये समिट 10 और 11 फरवरी को होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी मेजबानी कर रहे हैंहाइलाइट्सपेरिस में AI समिट 2025 शुरू, भारत और फ्रांस मेजबान.समिट में 100 से अधिक देश शामिल, AI का ग्लोबल मैप तैयार होगा.AI के उपयोग, भविष्य और चुनौतियों पर चर्चा होगी.नई दिल्ली. तकनीक की दुनिया में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है और ऐसा लगता है ये साल AI के नाम होने जा रहा है. पूरी दुनिया में AI की लहर चल रही है. इसी बीच पेरिस में आज से एआई एक्शन समिट 2025 (Paris AI Action Summit 2025) शुरू हो रहा है. समिट 10 से 11 फरवरी तक चलेगा और ये समिट कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस समिट में दुनियाभर के लीडर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य, इसके इस्तेमाल और इससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे.
खास बात ये है कि इस समिट की मेजबानी भारत और फ्रांस कर रहे हैं. भारत के लिए मास्टरस्ट्रोक है. इस समिट (Paris AI Summit) में 100 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं और ये सभी देश यहां से AI का ग्लोबल मैप तैयार करेंगे कि AI का इस्तेमाल कैसे किया जाए.
यह भी पढ़ें : बिल गेट्स ने AI के फ्यूचर को लेकर दी वॉर्निंग, कहा- इंसानों के जीवन पर मशीनों का होगा दबदबा
क्यों खास है ये AI समिट?दरअसल, पिछले दिनों चीन के डीपसीक एआई टूल के आने के बाद एआई सुरक्षा और डेटा गोपनीयता को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि AI का इस्तेमाल कितने घातक तरीके से किया जा सकता है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने AI को परमाणु बम और महामारी से भी खतरनाक बताया है. यानी पूरी दुनिया AI के बहुउपयोगी टैलेंट को देखकर रोमांचित तो हो रही है, पर सबके मन में इसे लेकर डर भी है. ऐसे में दुनियाभर के लीडर्स इस समिट में AI से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में चर्चा करें और ये तय करेंगे कि इसका उपयोग कैसे होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : ‘ChatGPT और DeepSeek जैसे AI टूल्स को यूज न करें’- वित्त मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
AI समिट में इन 5 मुद्दों पर होगी चर्चाऐसा नहीं है कि इससे पहले AI समिट नहीं हुए हैं. लेकिन तब समिट का फोकस इस बात पर था कि AI से इकोनॉमी को कैसे फायदा मिल सकता है. लेकिन इस बार के समिट का थीम अलग है. इस बार इन 5 मुद्दों के आसपास चर्चा होगी.
1. AI में आम लोगों की दिलचस्पी : अगर आम व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उसके रोजमर्रा के जीवन पर क्या असर होगा.2. AI का भविष्य : आने वाले समय में AI की रूपरेखा क्या होगी. कितना एडवांस होगा.3. AI इनोवेशन : AI टेक्नोलॉजी में और क्या नया कर सकते हैं.4. AI में भरोसा : AI का इस्तेमाल कैसे-कैसे हो सकता है इसका एक उदाहरण आपने डीपसीक AI के आने के बाद देखा. इसलिए इस समिट में AI को एथिकल और जिम्मेदार बनाने पर चर्चा होगी.5. AI पर नजर कैसे रखें : एआई का इस्तेमाल किस हद तक किया जा सकता है, इसे लेकर सभी देशों के लिए रेगुलेशन और पॉलिसी बनाई जाए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 08:53 ISThometechAI Summit: AI पर तैयार होगा रोडमैप, कैसे और कितना करना है इस्तेमाल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News