Apple Watch का एक और कमाल, 1,000 फीट से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की बचाई जान

0
15
Apple Watch का एक और कमाल, 1,000 फीट से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की बचाई जान

कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां Apple Watch की मदद से लोगों की जान बची है. अब ताजा मामला अमेरिका के वॉशिंगटन का है, जहां लगभग 1,000 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की Apple Watch की मदद से जान बचाई जा सकी है. यहा ऐसा पहला मामला नहीं है. Apple के CEO टिम कुक के पिता की भी जान बचाने में मदद कर चुकी है. आइये जानते हैं कि ताजा मामला क्या था.
स्कीइंग कर रहा व्यक्ति हो गया था घायल
बीते बुधवार को वॉशिंगटन की स्थानीय पुलिस के पास Apple Watch से एक कॉल आई थी. उस समय केवल इतना ही पता चल पाया कि स्कीइंग कर रहा एक स्कायर लगभग 1,000 फीट नीचे गिरकर घायल हो गया. उसकी टांग बुरी तरह चोटिल हो गई थी. इसके बाद बचाव और राहत दल को मौके पर भेजा गया. जब यह दल हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि वहां दो चोटिल स्कायर मौजूद हैं. इसके बाद उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
Apple Watch ने इस तरह बचा ली जान
असल में Apple Watch में फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से एक्सीडेंट की स्थिति में राहत और बचाव एजेंसियों को अलर्ट भेजा जा सकता है. इस मामले में भी Apple Watch ने राहत और बचाव एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया और साथ ही घटना की लोकेशन बता दी, जिससे घायलों को समय पर बचाया जा सका. चोट के साथ-साथ कम तापमान और बर्फबारी से भी खतरा था. 
Apple Watch ने बचाई थी टिम कुक के पिता की जान
Apple Watch ने एक बार Tim Cook के पिता की भी जान बचाई थी. कुक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से उन्हें अपने पिता के बेहोश होकर गिरने का पता चला. इसके बाद वो तुरंत घर पहुंचे और पिता को अस्पताल लेकर गए.

पासवर्ड पता होने पर भी कोई नहीं देख पाएगा डेटा, चोरी होने पर भी रहेगा सुरक्षित, Google ले आई कमाल का फीचर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here