बड़े काम का है Apple Watch का ये फीचर, बचाई CEO Tim Cook के पिता की जान, खुद किया खुलासा

0
17
बड़े काम का है Apple Watch का ये फीचर, बचाई CEO Tim Cook के पिता की जान, खुद किया खुलासा

Apple Watch की वजह से कई लोगों की जान बचने की खबर सामने आई है. लेकिन Apple Watch की वजह से ही कंपनी के सीईओ Tim Cook के पिता की भी जान बची है. इसके बारे में खुद Apple के CEO Tim Cook ने जानकारी दी है. दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बताया. साथ ही अपनी पसंदीदा चीजों के बारे में भी बात की. टिक कुक ने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं, उन्हें कौन सी वाइन पसंद है और उनका पसंदीदा रेस्टोरेंट क्या है? इस इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या Apple के CEO को कभी अपनी Apple Watch पर मेडिकल अलर्ट मिला है? इसके जवाब में उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. टिम कुक ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई अलर्ट अभी तक नहीं मिला है. हालांकि, जब उनके पिता जिंदा थे तब वह घर में गिर गए थे. उनके पिता अकेले रहते थे. उन्होंने आगे बताया कि वॉच दूसरा काम यह करती है कि अगर आप गिरते हैं तो आपके फैमली मेंबर और इमरजेंसी सर्विस को एक नोटिफिकेशन भेजती है. वॉच में एक्सेलेरोमीटर होने की वजह से लोगों के गिरने का पता वॉच को चल जाता है.    Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से चला पतादरअसल, Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से उनके पिता के गिरने का पता चला. वह र पहुंचे लेकिन उनके पिता ने डोर बेल का कोई रिस्पांस नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. उन्होंने देखा उनके पिता होश में नहीं थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंटरव्यू के दौरान कुक ने यह भी खुलासा किया कि वह सुबह 5:00 बजे से पहले अपना दिन शुरू करते हैं. सुबह जब चारों तरफ शांति होती है को वे घंटों ईमेल का रिस्पांस देते हैं. उन्हें अपने दिन का सबसे कंट्रोलेबल हिस्सा लगता है.

Poco X7 5G की पहली सेल आज, शानदार फीचर्स के साथ मिलती है दमदार बैटरी, जानें कीमत

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here