ऐपल ने यूरोपीय संघ में आने वाले देशों में अपने 3 आईफोन मॉडल की बिक्री रोक दी है. कंपनी ने यूरोप के अधिकतर देशों में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा लिया है. अब ये ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. यूरोपीय संघ (EU) एक नियम के चलते कंपनी को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. इस नियम के तहत लाइटनिंग कनेक्टर वाले डिवाइस बेचने पर प्रतिबंध लग गया है.
क्या है EU का नया नियम?
2022 में EU ने यह तय किया था कि उसके सभी 27 देशों में बिकने वाले फोन्स और कुछ अन्य गैजेट में USB-C पोर्ट होना जरूरी होगा. इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया था. हालांकि, ऐपल ने इस फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन बाद में वह पीछे हट गई. चूंकि आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट नहीं है, इसलिए इनकी बिक्री रोकी जा रही है.
पिछले सप्ताह से ही स्टॉक हटाने में लगी है ऐपल
ऐपल पिछले सप्ताह से ही अपना पुराना स्टॉक हटाने में लगी हुई है. अभी तक उसने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन और कई अन्य देशों में अपने स्टोर से इन प्रोडक्ट को हटा दिया है. स्विट्जरलैंड में भी इन तीनों आईफोन की बिक्री बंद हो गई है. हालांकि, स्विट्जरलैंड यूरोप का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके कई कानून EU के समान हैं. इसी तरह नॉर्दन आयरलैंड में भी अब ये फोन नहीं खरीदे जा सकेंगे.
USB-C पोर्ट वाला iPhone SE लॉन्च करेगी ऐपल
कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल अगले साल मार्च में USB-C पोर्ट से लैस iPhone SE 4th जनरेशन लॉन्च कर सकती है. ऐसे में यह आईफोन जल्द ही यूरोप में वापसी कर सकता है और लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
YouTube पर क्या देखें? ऐसा सोचने वाले लोगों के लिए आएगा नया फीचर, आसान हो जाएगा यह काम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News