अगले कुछ सालों में आप एयरपॉड्स का इस्तेमाल सिर्फ ऑडियो सुनने के लिए नहीं कर रहे होंगे. इनमें कैमरा और हेल्थ सेंसर जैसी कई नई चीजें मिल सकती हैं. हालिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि ऐपल एयरपॉड्स में कैमरा और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे सेंसर लगाने पर विचार कर रही है. इस काम को प्रायॉरिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. इससे पता चलता है कि ऐपल इसे लेकर गंभीर है और अगले कुछ सालों में एयरपॉड्स एक से अधिक काम करेंगे.
बीच में रोक दिया गया था प्रोजेक्ट
ऐपल वायरलेस इयरबड्स में कैमरा लगाने पर पहले भी काम कर रही थी, लेकिन बीच में इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था. अब AI के आने के बाद इस पर काम दोबारा शुरू हुआ है. भले ही यह ऐपल पहली बार इस तरह का प्रोडक्ट ला रही है, लेकिन यह इकलौता मामला नहीं होगा. मेटा भी कैमरा के साथ AI असिस्टेड इयरबड्स मार्केट में लाने की तैयारी में जुटी हुई है. यह जनरेटिव AI से लैस होगा और इसमें लैंग्वेज ट्रांसलेशन और ऑब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.
दिल की धड़कन पर भी नजर रखेंगे एयरपॉड्स
कैमरा के साथ-साथ ऐपल एयरपॉड्स को हेल्थ सेंसर से भी लैस करने की योजना बना रही है. सबसे पहले इनमें हार्ट रेट मॉनिटर लगाया जाएगा. आगे चलकर इनमें ऐसे बायोसेंसर भी लगाए जा सकते हैं, जो टेंपरेचर लेवर और फिजिकल एक्टिविटी के पैटर्न पर नजर रखेंगे. कई रिसर्च पेपर में पता चला है कि हार्ट रेट पर नजर रखने के लिए इयरबड्स भरोसेमंद डिवाइस हो सकते हैं. अभी मार्केट में कई कंपनियां हार्ट रेट मॉनिटर वाले इयरबड्स बेच रही हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐपल एयरपॉड्स प्रो 3 को अपडेट करेगी. इस पर काम जारी है और अगले साल इसे लॉन्च किया जा सकता है. हार्ट रेट मॉनिटर को इसी अपडेट में रोल आउट किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-
Year Ender 2024: खत्म हुआ इन प्रोडक्ट्स और सर्विस का सफर, 2024 में दिखे आखिरी बार, नाम जानकर चौंक जाएंगे!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News