Image Source : फाइल फोटो
कंपनी सितंबर अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर सकती है नई आईफोन सीरीज।
अगर आप ऐपल के फैंस हैं और कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 2025 का साल Apple के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस साल कंपनी कई सारे नए डिवाइस को लॉन्च कर करने की योजना बना रही है। लीक्स की मानें तो कंपनी दो-चार डिवाइस नहीं बल्कि 15 नए डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। Apple की इस लिस्ट में iPhone 17 भी शामिल है।
Apple 2025 में करीब 15 नए डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसमें से कुछ डिवाइस को मार्केट में पेश किया जा चुका है। इनमें अफोर्डेबल iPhone 16e, Macbook Air और iPad Air जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि इसके बाद भी ऐपल के पिटारे में अपने फैंस के लिए काफी कुछ है। Apple अपने आने वाले डिवाइस की लॉन्चिंग की शुरुआत जून के महीने में आयोजित होने वाले WWDC 2025 इवेंट से शुरू कर सकता है।
Apple जून से करेगा बड़ा धमाका
जून के बाद Apple दूसरा सबसे बड़ा धमाका सितंबर के महीने में कर सकता है। इस महीने कंपनी अपने फैंस के लिए iPhone 17 Series को लॉन्च कर सकती है। इसके ठीक बाद Apple की तरफ से हमें नए Macbook Pro वेरिएंट की पेशकश देखने को मिल सकती है। iPhone 17 Series की बात करें तो इसमें हमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी अब नई सीरीज से प्लस मॉडल को पूरी तरह से हटाने वाली है और उसकी जगह पर एयर वेरिएंट को पेश किया जाएगा।
लॉन्च हो सकते हैं नए एयरपॉड्स
iPhone 17 सीरीज के साथ कंपनी अपने फैंस के लिए Airpods Pro की तीसरी जनरेशन को पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि नए ऐपल एयरपॉड्स में यूजर्स को कई सारे ऐप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही अपकमिंग Airpods में रियल टाइम ट्रांसलेशन का फीचर भी मौजूद होगा। Apple के नए एयरपॉड्स को लेटेस्ट H3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Apple Watch की नई सीरीज
Apple 2025 में अपनी नई स्मार्टवॉच को मार्केट में उतार सकता है जो कि Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 होगी। लीक्स के मुताबिक फिटनेस को ट्रैक करने के लिए अपमिंग वॉच में टॉप नॉच हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर दिया जा सकता है। इसमें आपको हाइपरटेंशन डिटेक्शन, 5G RedCap सपोर्ट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
स्मार्ट होम के लिए लॉन्च होगा ये डिवाइस
Apple सिर्फ आईफोन्स और वियरेबल्स डिवाइसेस ही नहीं बल्कि आपके घर को और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए कुछ स्मार्ट गैजेट्स लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक कंपनी इस साल होमपैड नाम का प्रोडक्ट पेश कर सकती है। इस डिवाइस में 6 से 7 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी। होम पैड को ऐप्पल के दूसरे गैजेट्स के साथ आसानी से इंटीग्रेट किया जा स कता है। इसके अलावा कंपनी होमपॉड मिनी के लिए नया अपडेट पेश कर सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News