Image Source : APPLE
एप्पल आईपैड एयर 2025
Apple ने बड़ा सरप्राइज देते हुए दो नए iPad भारत में लॉन्च कर दिए हैं। एप्पल के ये आईपैट iPad Air (2025) और iPad (2025) यानी iPad 11 के नाम से पेश किए गए हैं। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने iPad Air की नई जेनरेशन का एक टीजर वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया था। नए आईपैड्स लेटेस्ट चिप और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने इन दोनों आईपैड की कीमत भी रीजनेबल रखी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इन्हें खरीद सकें।
iPad Air (2025) में कंपनी ने M3 चिप का इस्तेमाल किया है, जो AI फीचर से लैस है। वहीं, iPad 11 में एप्पल ने A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया है। यह वही प्रोसेसर है, जो iPhone 15 में मिलता है। इसके अलावा एप्पल ने iPad Air के लिए मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है, जिसमें बड़ा ट्रैकपैड, 14-की फंक्शन रो और एक USB Type C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
iPad Air, iPad 11 की कीमत
iPad Air (2025) के 11 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 54,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 74,900 रुपये से शुरू होगी। iPad Air (2025) के 13 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी। वहीं, इसका Wi-Fi + Cellular मॉडल 94,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसे आप ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
iPad Air (2025)
मॉडल
कीमत
iPad Air (2025) 11 इंच
Wi-Fi ओनली
54,900 रुपये से शुरू
iPad Air (2025) 11 इंच
Wi-Fi + Cellular
74,900 रुपये से शुरू
iPad Air (2025) 13 इंच
Wi-Fi ओनली
79,900 रुपये से शुरू
iPad Air (2025) 13 इंच
Wi-Fi + Cellular
94,900 रुपये से शुरू
11th Gen iPad के Wi-Fi मॉडल की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका Wi-Fi + Cellular मॉडल 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसे आप ब्लू, पिंक और यैलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
iPad (2025)
मॉडल
कीमत
iPad (2025)
Wi-Fi ओनली
34,900 रुपये से शुरू
iPad (2025)
Wi-Fi + Cellular
49,900 रुपये से शुरू
iPad Air (2025)
एप्पल का यह लेटेस्ट आईपैट M3 चिप के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी परफॉर्मेंस M1 चिप वाले आईपैड एयर के मुकाबले लगभग दोगुनी बेहतर है। यह लेटेस्ट iPadOS 18 पर काम करता है और इसमें Apple Intelligence फीचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आईपैड दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच में आता है। इसके 11 इंच वाले मॉडल की स्क्रीन का रेजलूशन 2,360 x 1,640 पिक्सल है। वहीं, इसके 13 इंच वाले मॉडल की स्क्रीन का रेजलूशन 2,732 x 2,048 पिक्सल है।
iPad Air (2025) में कंपनी ने लिक्विड रेटिना वाले LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग आदि के लिए किया जा सकता है। यह आईपैड Wi-Fi और Wi-Fi + 5G वेरिएंट में आता है। इसके 11 इंच वाले मॉडल में 28.83Wh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसका 13 इंच वाला मॉडल 36.59Wh बैटरी के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
iPad 11 (11th Gen iPad 2025)
इस बजट आईपैड में कंपनी ने A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया है। यह आईपैड 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसके स्टोरेज में बड़ा अपग्रेड किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले नया प्रोसेसर दिया है। यह आईपैड भी 12MP बैक और 12MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, WiFi + 5G, GPS, USB Type C जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह आईपैड 28.93Wh बैटरी पैक के साथ आता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News