Apple के iPhone SE 4 का डिजाइन हुआ लीक, फीचर्स भी आए सामने, जानें क्या रह सकती है अनुमानित कीमत

Must Read

अमेरिकी कंपनी अगले कुछ महीनों में इस साल का पहला आईफोन लॉन्च कर सकती है. यह iPhone SE 4 मॉडल होगा. इसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. ताजा लीक हुईं तस्वीरों से इसके डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ गई है. इससे अंदाजा लगाना आसान हो गया है कि आगामी आईफोन में किस प्रकार का डिजाइन होगा. इसके कुछ फीचर्स भी पहले लीक हो गए थे. आइए जानते हैं कि इसके डिजाइन और फीचर्स में क्या-क्या देखने को मिल सकता है.
कैसा होगा iPhone SE 4 का लुक?
पहले ऐसे कयास थे कि इस फोन में डायनामिक आईलैंड दिया जा सकता है. हालांकि, इनके विपरित iPhone SE 4 में कंपनी का ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन होगा. इसके रियर में सिंगल कैमरा सेटअप होगा, जो SE लाइनअप की सिंपल डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखेगा. फोन की राइट साइड में पावर बटन दी जाएगी. इसके अलावा चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट होगा. दरअसल, यूरोप में बिक्री के लिए अब स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट में USB-C पोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके चलते ऐपल को लाइटनिंग पोर्ट छोड़कर यह बदलाव करना पड़ा है.

iPhone SE 4 looks so beautiful pic.twitter.com/ezhNrrhyf8
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) January 26, 2025

बाकी फीचर्स के बारे में भी सामने आई जानकारी
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone SE 4 में OLED डिस्प्ले और 8GB RAM और A18 चिपसेट मिल सकता है. इसे Apple Intelligence से भी लैस किए जाने की उम्मीद है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा दिया जा सकता है, जो इसकी पुरानी जनरेशन के 12MP के मुकाबले बड़ी अपडेट है. इसके साथ ही इसमें ऐपल का पहला 5G मॉडम दिया जा सकता है, जो कनेक्टिविटी स्पीड और एफिशिएंसी को बढ़ाएगा.
कब हो सकता है लॉन्च?
अभी तक Apple ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित कीमत 40,000-50,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Amazon Prime मेंबर हो जाएं सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी, खुद को ऐसे रखें सेफ

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -