भारत में iPhone का जलवा, स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की हिस्सेदारी में आया बड़ा उछाल

Must Read

Agency:आईएएनएसLast Updated:January 30, 2025, 20:21 IST2024 में भारत में ऐपल आईफोन की बिक्री में 23 फीसदी और आईपैड की बिक्री में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 7 फीसदी हो गई है.भारत में iPhone की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है.
नई दिल्ली. भारत में 2024 में ऐपल आईफोन की बिक्री में सालाना आधार पर 23 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है. साथ ही आईपैड की बिक्री में भी 44 फीसदी की मजबूत बढ़त हुई है. यह जानकारी गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई.

साइबरमीडिया रिसर्च (CMS) द्वारा आईएएनएस को शेयर की गई जानकारी में बताया गया कि 2024 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 7 फीसदी हो गई है. इसकी वजह स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन बढ़ना और छोटे शहरों में प्रीमियमाइजेशन का बढ़ता चलन है.

आईफोन और आईपैड में डबल डिजिट में ग्रोथसीएमआर के वीपी (इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप), प्रभु राम ने कहा, “कैलेंडर ईयर 2024 में आईफोन और आईपैड में डबल डिजिट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. इसकी वजह स्मार्टफोन में प्रीमियमाइजेशन बढ़ना है. इसके साथ ही ऐपल को घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने और रिटेल सेगमेंट के विस्तार का फायदा मिल रहा है.”

प्रीमियम डिवाइस की तरफ आकर्षित हो रहा है मिडिल क्लासभारत मिडिल क्लास तेजी से प्रीमियम डिवाइस की तरफ आकर्षित हो रहा है. इसकी वजह केवल लाइफस्टाइल में बदलाव होना ही नहीं, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी को जल्द अपनाने की आकांक्षा होना भी है. उन्होंने आगे कहा, “आईफोन और आईपैड की अपील ऐपल के लिए बाजार ग्रोथ का एक प्रमुख चालक बनी हुई है. साल 2025 और उसके बाद भी ग्रोथ के लिए पर्याप्त गुंजाइश है. भारत में ऐपल के लिए अभी भी शुरुआती दिन हैं.”

घरेलू बिक्री के साथ निर्यात में भी रिकॉर्ड2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऐपल की एंट्री भारत के टॉप-5 मोबाइल ब्रांड में हो गई थी. वॉल्यूम के हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर करीब 10 फीसदी पर पहुंच गया था. प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के कारण कंपनी ने घरेलू बिक्री के साथ निर्यात में भी रिकॉर्ड बनाया है. 2024 में ऐपल इंडिया द्वारा 1.1 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट की गई है.

राम के मुताबिक, आने वाले वर्ष में भारत में ऐपल की ग्रोथ मजबूत गति के साथ जारी रहने की उम्मीद है, जो आक्रामक खुदरा विस्तार, टारगेटेड मार्केटिंग रणनीतियों और महत्वाकांक्षी भारतीय बाजार में गहरी पैठ से प्रेरित है. उन्होंने आगे बताया कि भारत में ऐपल के लेटेस्ट के साथ पुराने मॉडल्स की मजबूत मांग बनी हुई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 20:12 ISThometechभारत में iPhone और iPad का जलवा, जमकर हो रही है बिक्री

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -