इतनी गिर गई iPhone 15 Plus की कीमत! पहली बार हो गया इतना सस्ता, यहां मिल रही डील

Must Read

Apple iPhone 15 Plus Discount Offer: एप्पल आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16 Series) के लॉन्च के बाद कंपनी के पुराने मॉडल्स की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. इसी कड़ी में बता दें कि आईफोन 15 प्लस की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है. अब आप इस स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस डिवाइस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 15 Plus की कीमत में भारी कटौती
फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Plus (128GB) वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन इस पर 18% की छूट दी जा रही है, जिससे आप इसे केवल 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप इसे ईएमआई पर लेना चाहते हैं, तो यह मात्र 2286 रुपये प्रति माह की किस्त में उपलब्ध है.
बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स
फ्लिपकार्ट इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो 5% का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,250 रुपये तक की छूट मिल सकती है. एक्सचेंज ऑफर के तहत, आप पुराने फोन को 36,050 रुपये तक में बदल सकते हैं, जिससे यह स्मार्टफोन और भी किफायती हो सकता है.
iPhone 15 Plus के फीचर्स
डिजाइन: फोन में एल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक दिया गया है.
डिस्प्ले: इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है.
प्रोसेसर: यह iOS 17 पर चलता है और iOS 18 तक अपग्रेडेबल है.
कैमरा: रियर में 48MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा.
बैटरी: इसमें 3349mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
iPhone 15 Plus पर Flipkart का यह ऑफर इसे खरीदने का बेहतरीन मौका देता है. प्रीमियम फीचर्स और शानदार ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Infinix Zero Flip 5G पर भी मिल रहा डिस्काउंट
फ्लिपकॉर्ट पर Infinix के फ्लिप फोन पर भारी छूट दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फ्लिप फोन की असल कीमत 79,999 रुपये है लेकिन अभी इस फोन परह 37 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को एक्सट्रा 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इस डिवाइस में कंपनी ने 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया हुआ है. साथ ही फोन में 17.53 इंच का Full HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही डिवाइस में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी कंपनी ने इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है. पावर के लिए फ्लिप फोन में 4720mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है.

तगड़ी बैटरी और यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च होगा ये नया Earbuds, जानें कितनी होगी कीमत

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -