Apple इन दिनों iOS 19 पर काम कर रही है और जून में इसकी झलक देखने को मिल सकती है. इसे अब तक की सबसे बड़ी अपग्रेड बताया जा रहा है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस अपग्रेड में कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लुक को पूरी तरह बदल देगी. आइए जानते हैं कि इस अपग्रेड में क्या-क्या फीचर मिलने की उम्मीद है और आईफोन के किन मॉडल्स के लिए यह अपडेट उपलब्ध होगी.
बदल जाएगा ऑपरेटिंग सिस्टम
iOS 19 में नए आइकन, मेनू, ऐप्स और सिस्टम बटन देखने को मिल सकते हैं. नया डिजाइन कंपनी के visionOS से प्रेरित होगा. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस अपग्रेड के बाद कैमरा ऐप का लुक भी बदल जाएगा. अपडेटेड कैमरा ऐप में फोटो प्रीव्यू के लिए अधिक स्पेस होगा और इसमें कैमरा मोड चुनने के लिए इसमें एक नया पॉप-अप मेनू दिया जा सकता है.
Apple Intelligence होगी और स्मार्ट
नई अपडेट में Apple Intelligence को और स्मार्ट बनाया जा रहा है. इसमें ज्यादा नए फीचर देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन यह बिल्ट-इन ऐप्स के साथ बेहतर तरीके से इंटरेक्ट कर पाएगी. सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज में यह ऐसा फीचर दिया था. इसके अलावा सिरी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, डीपर ऐप इंटीग्रेशन और पर्सनल कॉन्टेक्स्ट जैसे फीचर्स मिलने में अभी वक्त लगेगा.
जून में हो सकती है रिलीज
अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहता है तो जून में होने वाले WWDC में iOS 19 की झलक दिखाई जा सकती है. इसके बाद बीटा टेस्टिंग होगी और सितंबर में नई iPhone 17 Series के साथ इसे रिलीज किया जा सकता है. iPhone XR के बाद के सभी मॉडल्स के लिए यह अपडेट रोल आउट हो सकती है. अगर आपके आईफोन में iOS 18 अपडेट आई थी तो पूरी संभावना है कि उसके लिए iOS 19 भी उपलब्ध होगी.
ठग से ही ठगी, कानपुर में सामने आया हैरान करने वाला मामला, युवक ने स्कैमर को लगाई चपत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News