Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की डिटेल्स लीक! जानें कैसे होगा डिजाइन

Must Read

Apple Foldable iPhone: Apple के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक इसके डिजाइन, बैटरी और मजबूती की डिटेल्स पेश कर रहे हैं. Apple इस डिवाइस को न सिर्फ पावर एफिशिएंट बनाने पर ध्यान दे रहा है बल्कि इसे सबसे पतला फोल्डेबल फोन बनाने की भी योजना बना रहा है. कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस फोन के डिस्प्ले ड्राइविंग आईसी (DDI) कंपोनेंट्स को अपग्रेड कर इसे और पतला बनाने की कोशिश कर रहा है.
कैसे होगा डिजाइन
टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ और डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, यह फोल्डेबल iPhone 7.8-इंच के मेन डिस्प्ले के साथ आएगा जबकि फोल्ड होने पर इसका कवर डिस्प्ले 5.5-इंच का होगा. इससे यह साफ है कि Apple ने डिवाइस के हार्डवेयर को लेकर अपने प्लान लगभग फाइनल कर लिए हैं. डिजाइन के मामले में, यह फोन बुक-स्टाइल फोल्ड होने वाला है ठीक वैसे ही जैसे Samsung Galaxy Z Fold है. यानी यह हॉरिजॉन्टली खुलेगा, न कि वर्टिकली, जैसा कि Galaxy Z Flip में देखा जाता है. मजबूती को लेकर Apple लिक्विड मेटल का उपयोग करने की योजना बना रहा है खासकर इसके हिंज (hinge) मैकेनिज्म में. यह मटेरियल पहले भी कंपनी द्वारा छोटे कंपोनेंट्स, जैसे SIM इजेक्टर पिन, में इस्तेमाल किया जा चुका है और इसकी मजबूती तथा लचीलापन (flexibility) इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.
होगा सबले पतला
Apple का लक्ष्य फोल्डेबल iPhone को बेहद पतला बनाने का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 4.5mm होगी जबकि फोल्ड होने पर यह 9mm से 9.5mm के बीच होगी. इसे हल्का और कॉम्पैक्ट बनाने के लिए कंपनी संभवतः Face ID को हटा सकती है और उसकी जगह पावर बटन में ही Touch ID सेंसर इंटीग्रेट कर सकती है. इसके अलावा, इस डिवाइस में टाइटेनियम फ्रेम होने की भी संभावना है, जिससे इसकी बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम होगी.
बैटरी को लेकर Apple इस डिवाइस में हाई-डेंसिटी बैटरी इस्तेमाल कर सकता है हालांकि इसकी सटीक क्षमता को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Apple इसे ज्यादा पावर-इफिशिएंट बनाने पर फोकस कर रहा है जिससे बैटरी बैकअप लंबा हो.
कितनी होगी कीमत
हालांकि, यह फोल्डेबल iPhone बाजार में 2026 के अंत तक ही उपलब्ध होगा क्योंकि इसका मास प्रोडक्शन इसी समय शुरू होने की संभावना है. लेकिन एक और महत्वपूर्ण पहलू इसकी संभावित कीमत है जो लगभग $2,300 (करीब 1,98,000 रुपये) बताई जा रही है.

भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Book5 सीरीज की बिक्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -