DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी के AI मॉडल ने अमेरिकी कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. दरअसल, चीन के स्टार्टअप Moonshot AI के AI मॉडल Kimi k1.5 ने कई बेंचमार्क पर OpenAI के GPT-4o और एंथ्रोपिक के Claude 3.5 Sonnet मॉडल को पछाड़ दिया है. मैथ्स, कोडिंग और टेक्स्ट और विजुअल आदि को समझने में यह OpenAI-01 को भी टक्कर देने में कामयाब रहा है. इसे बनाने में भी DeepSeek-r1 की तरह काफी कम लागत आई है.
सिर्फ AI मॉडल नहीं है Kimi k1.5
Kimi k1.5 सिर्फ एक AI मॉडल नहीं है. इसे रीइन्फोर्समेंट लर्निंग और मल्टीमॉडल रीजनिंग में एक बड़ी उछाल माना जा रहा है. यह विजुअल डेटा, टेक्स्ट और कोड को मिलाकर किसी भी जटिल समस्या का समाधान निकालने में सक्षम है. कई बेंचमार्क में इसने अमेरिकी कंपनियों के मॉडल्स को मात दे दी है. इसे रीइन्फोर्समेंट लर्निंग के तरीकों से ट्रेनिंग दी गई है. जहां बाकी AI मॉडल स्टेटिक डेटासेट पर निर्भर होते हैं, यह एक्सप्लोरेशन और रिफाइनिंग से सीखता है. इससे जटिल मुद्दों को हल करने की क्षमता बढ़ती है.
यह काम कैसे करता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मॉडल चैन ऑफ थॉट्स अप्रोच का इस्तेमाल कर काम करता है. इसका मतलब है कि यह किसी मुश्किल प्रॉब्लम को छोटे-छोटे स्टेप्स में तोड़ लेता है. फिर उन पर रीजनिंग का इस्तेमाल कर यह उन्हें हल करने का प्रयास करता है. चूंकि यह यह टेक्स्ट और इमेज को प्रोसेस कर सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल टेक्स्ट-इमेज एनालिसिस और उन प्रॉब्लम को हल करने में हो सकता है, जिसमें विजुअल इनपुट की जरूरत होती है.
DeepSeek ने मचा दिया है तहलका
चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने अपने AI मॉडल्स से दुनिया में तहलका मचा दिया है. एक हफ्ते के भीतर ही इसने फ्री ऐप्स के मामले में ऐप स्टोर पर OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है. इसे बनाने में बेहद कम लागत आई है, जिसने टेक जगत को हैरान कर दिया है.
सस्ता AI मॉडल लाकर दुनिया को चौंकाया, जानें टेक जगत में भूचाल मचाने वाले चीनी स्टार्टअप DeepSeek की पूरी कहानी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News