करोडों Android यूजर्स के लिए खतरा बना यह मेलवेयर, चुरा रहा बैंकिंग डिटेल्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
Android Fake Call Malware

करोड़ों Android यूजर्स के लिए एक नया Fake Call मेलवेयर बड़ा खतरा बनने वाला है। यह खतरनाक मेलवेयर स्मार्टफोन यूजर्स के फोन से बैंकिंग डिटेल्स की चोरी करता है और जानकारियां हैकर्स तक पहुंचाता है। यही नहीं, स्मार्टफोन यूजर्स के फोन पर आने वाले बैंकिंग कॉल्स को हैकर्स के पास रिडायरेक्ट कर देता है। FakeCall नाम का यह मेलवेयर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है।

FakeCall मेलवेयर को सबसे पहले Kaspersky ने साल 2022 में खोजा था। अब इसका नया वर्जन करोड़ों Android यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेलवेयर को अपग्रेड किया गया है। इसके जरिए हैकर्स दूर से ही लोगों को के स्मार्टफोन को ओवरटेक कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी कंपनी Zimperium ने इस मेलवेयर के अपग्रेडेड वर्जन की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मेलवेयर Vishing का इस्तेमाल कर रहा है, जिसे वॉइस फिशिंग कहा जाता है। इसके जरिए यूजर्स को फ्रॉड बैंकिंग कॉल या वॉइस मैसेज के जरिए टारगेट किया जाता है।

इस तरह बनाता है निशाना

हालांकि, हैकर्स इस फोन को किसी भी Android स्मार्टफोन में APK फाइल की मदद से भेजते हैं। जैसे ही यूजर अपने फोन में APK का इस्तेमाल करके कोई ऐप इंस्टॉल करता है, यह FakeCall मेलवेयर फोन में डिफॉल्ट डायलर ऐप सेट करने के लिए कहता है और फिर कई तरह के परमिशन मांगता है। यूजर्स जाने-अनजाने में इसे कई तरह के परमिशन दे देते हैं, जिसकी वजह से फोन पर आने वाले कॉल्स और डायल किए जाने वाले कॉल्स की जानकारी हैकर्स को मिलती रहती है।

इस मेलवेयर का पता आसानी से न लग पाए इसके लिए यह Fake UI यानी यूजर इंटरफेस का भी इस्तेमाल करता है। यह मेलवेयर थर्ड पार्टी ऐप्स और फेक डाउनलोड प्लेटफॉर्म पर रहता है। जैसे ही कोई भी यूजर किसी अंजान सोर्स या APK के जरिए अपने फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करता है। यह मेलवेयर फोन में एंटर कर जाता है और फोन का एक्सेस ले लेता है।

कैसे बचें?

इस तरह के मेलवेयर को अपने फोन में एंट्री नहीं देने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप फोन में कोई भी ऐप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
किसी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या वेबसाइट से ऐप डाउनलोड न करें। 
APK फाइल के जरिए किसी भी ऐप को अपने फोन में न इंस्टॉल करें। 
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते समय आप बेवजह कोई भी परमिशन न दें। ऐसा करने से ऐप को फोन के कैमरे और माइक्रोफोन आदि का एक्सेस मिल जाता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -