Android 16: Google 13 मई को होने वाले “The Android Show: I/O Edition” के दौरान Android 16 से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने लाने वाला है. लेकिन इसके आधिकारिक ऐलान से पहले ही कुछ बड़ी जानकारियां लीक हो चुकी हैं. Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Android 16 में आपको पूरी तरह से बदला हुआ यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमें क्विक सेटिंग्स और मेन सेटिंग्स मेन्यू को नया लुक मिलेगा.
फोन बनेगा PC
लेकिन इससे भी बड़ा फीचर सामने आया है. दरअसल, Android 16 आपके स्मार्टफोन को एक डेस्कटॉप PC की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देगा. जी हां, Pixel 8 Pro पर Android 16 के लेटेस्ट बीटा वर्जन की टेस्टिंग के दौरान यह डेस्कटॉप मोड देखा गया जिसमें फोन को बाहरी मॉनिटर से जोड़ते ही Chromebook जैसी इंटरफेस वाली स्क्रीन दिखाई देती है. यह अनुभव Samsung DeX जैसा है लेकिन Google की अपनी स्टाइल में. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने फोन को महज एक मॉनिटर से जोड़कर कई काम कर सकते हैं जैसे डॉक्यूमेंट्स पर काम करना, प्रेज़ेंटेशन देना, या मल्टीटास्किंग करना. हालांकि, यह सुविधा उन्हीं स्मार्टफोनों में काम करेगी जिनमें पावरफुल प्रोसेसर और हाई-स्पीड USB-C पोर्ट होगा.
टेस्टिंग में है फीचर
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और यह साफ नहीं है कि Android 16 के लॉन्च के साथ ही यह सभी यूज़र्स को मिलेगा या फिर बाद में किसी अपडेट के ज़रिए. साथ ही यह भी तय नहीं है कि यह सिर्फ Pixel सीरीज़ तक सीमित रहेगा या अन्य कंपनियां जैसे OnePlus, Xiaomi आदि भी इसे अपने हाई-एंड फोनों में देंगी.
Google ने हाल ही में Android 16 का अंतिम बीटा जारी कर दिया है जिससे संकेत मिलता है कि इसका स्थिर वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. सबसे पहले यह अपडेट Pixel फोनों को मिलेगा फिर अन्य ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में भी इसकी एंट्री होगी.
Elon Musk ने X पर बदला अपना नाम! जानें क्या है ‘Gorklon Rust’ का मतलब
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News