Anant Ambani के हाथों पर है 22 करोड़ रुपये की Watch! जानें ऐसा क्या है खास

Must Read

Anant Ambani Watch: अनंत अंबानी ने अपनी नई 22 करोड़ रुपये की घड़ी से सबको चौंका दिया है. यह घड़ी बर्फ के टुकड़े जैसी दिखती है और दुनिया में केवल तीन ही बनी हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी घड़ियों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास Richard Mille, पाटेक फिलिप, और ओडेमार्स पिगुए जैसी लक्ज़री ब्रांड्स की दुर्लभ घड़ियों का संग्रह है. हाल ही में, राधिका मर्चेंट के साथ एक इवेंट में, उन्होंने रिचर्ड मिल RM 52-04 “स्कल” ब्लू सफायर पहनी. यह दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक मानी जाती है.
Richard Mille का डिज़ाइन

रिचर्ड मिल RM 52-04 “स्कल” ब्लू सफायर केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलती है. इंस्टाग्राम पेज ‘द इंडियन हॉरोलॉजी’ के अनुसार, इस मॉडल की केवल तीन घड़ियां बनी हैं. लक्ज़री वॉच स्टोर ‘विंटेज ग्रेल’ ने इसे कलेक्टर्स के लिए दुर्लभतम बताया है. इस घड़ी का डिज़ाइन इसे खास बनाता है. इसका केस सफायर से बना है और इसमें पायरेट स्कल और क्रॉसबोन्स का डिज़ाइन है. घड़ी की मूवमेंट को “हड्डियों” के आकार वाले चार ब्रिज से जोड़ा गया है, जो इसके बैक से भी दिखाई देता है.
घड़ी की कीमत
इस अनमोल घड़ी की कीमत 26,25,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹22.5 करोड़ के बराबर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे हैं. उनकी शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई 2024 को हुई. उनके भाई-बहन ईशा अंबानी और आकाश अंबानी हैं. रिचर्ड मिल ब्रांड अपनी ऊंची कीमत और अनोखे डिज़ाइन्स के लिए जाना जाता है. यह अमीर और प्रसिद्ध लोगों के बीच स्टेटस सिंबल बन चुका है. इसके अलावा इस घड़ी का लुक भी काफी आकर्षित करने वाला है जो दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेता है.

क्या AI Tools के इस्तेमाल से आपकी Privacy रहती है सेफ? जानें यूज करने का सुरक्षित तरीका

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -