Amazon पर जल्द शुरू होगी नई सेल, सस्ते मिलेंगे Apple, Samsung, OnePlus के फोन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
अमेजन ग्रेट समर सेल

Amazon पर जल्द नई सेल शुरू होने जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस नई सेल की डेट घोषित कर दी है। इस सेल में Apple, Samsung, Oneplus जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन ने इस अपकमिंग सेल के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया है, जिसमें इस सेल में मिलने वाले फोन को शामिल किया है। हालांकि, कंपनी ने सेल के ऑफर्स की घोषणा अभी नहीं की है।

Great Summer Sale

Amazon का यह Great Summer Sale अगले महीने 1 मई से आयोजित किया जाएगा। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी ने सेल खत्म होने की डेट अभी रिवील नहीं की है। इस सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15, iQOO Neo 10R 5G, OnePlus 13R, OnePlus Nord CER Lite 5G, Samsung Galaxy A35, Realme Narzo 80x समेत कई फोन सस्ते में खरीदे जा सकेंगे।

सस्ते में घर लाएं मोबाइल

अमेजन पर चलने वाले इस सेल में यूजर्स को हर प्राइस रेंज में अच्छी डील मिल सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 Ultra को इसमें सस्ते में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 200MP कैमरा, Exynos 2400 प्रोसेसर, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ-साथ Galaxy AI फीचस से लैस है।

वहीं, अन्य प्रीमियम फोन की बात करें तो इस सेल में iPhone 15 को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। डायनैमिक आईलैंड फीचर, 48MP कैमरा, A17 Bionic प्रोसेसर वाले एप्पल के इस आईफोन को हजारों रुपये सस्ते में घर लाया जा सकेगा। वहीं, हाल में लॉन्च हुए OnePlus 13R में भी बड़े प्राइस कट का अनुमान है। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम और दमदार बैटरी के साथ आता है।

मिड बजट यूजर्स की बात करें तो इस सेल में Samsung Galaxy A35 5G की खरीद पर बंपर छूट दी जा सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग के इस मिड बजट फोन में भी AI फीचर मिलता है। फोन के बैक में 50MP ट्रिपल कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। वहीं, OnePlus Nord CE 4 Lite को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

हाल में लॉन्च हुए iQOO Z10x 5G और Realme Narzo 80x 5G को इस अपकमिंग सेल में सस्ते में घर ला सकेंगे। वहीं, 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में भी यूजर्स को Redmi A4 5G, Tecno Pop 9 जैसे फोन मिल सकेंगे। इस सेल में यूजर्स को बैंक और कैशबैक के साथ-साथ कूपन डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिल सकेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -