Amazon Prime Video पर देखनी हैं नई फिल्में और वेब सीरीज? इन सस्ते प्लान्स से कराएं रिचार्ज

Must Read

Prime Video Subscription Plan: सर्दी का मौसम आ गया है और अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं तो OTT प्लेटफॉर्म आपके लिए काम की चीज साबित हो सकती है. सर्दी के ठंडे मौसम में आप बिना कहीं जाए अपने घर पर ही एंटरटेन हो सकते हैं. OTT प्लेटफॉर्म आपको अपनी पसंद की कोई भी मूवी या टीवी शो आपकी मर्जी के हिसाब से देखने की सुविधा देते हैं. आज हम आपके लिए प्राइम वीडियो के प्लान की जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप अपने बजट के हिसाब से एंटरटेनमेंट चुन सकें.
प्राइम वीडियो के किस प्लान की कितनी कीमत?
अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी, टीवी शो और वेब सीरीज देखने के लिए आपके पास तीन तरह के प्लान के विकल्प उपलब्ध हैं. इसका सब्सक्रिप्शन प्लान 67 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है और 299 रुपये प्रति महीने तक जाता है. 
प्राइम लाइट एनुअल- इस प्लान में आपको सालाना 799 रुपये देने हैं. इस तरह आपको प्रति महीने 67 रुपये की लागत आएगी. इसमें आप मोबाइल या टीवी में एक डिवाइस पर महीने भर कंटेट देख सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको एड-फ्री कंटेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा आपको इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री प्राइम डिलिवरी, सेम डे और वन डे डिलीवरी, अमेजन पे क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और कुछ एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगी.
प्राइम एनुअल- इस प्लान के लिए आपको सालाना 1499 रुपये देने होंगे. इसमें एक महीने में आपकी लागत 125 रुपये होगी. इसमें आप मोबाइल और टीवी के साथ-साथ लैपटॉप पर और एक साथ 5 डिवाइस पर कंटेट देख सकेंगे. यह कंटेट पूरी तरह एड-फ्री होगा. इसमें आपको प्राइम लाइट के सभी फायदों के साथ प्राइम म्यूजिक की भी एक्सेस मिलेगी. इसके अलावा आपको प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग की भी एक्सेस मिलेगी.
प्राइम मंथली- प्राइम मंथली में आपको हर महीने के हिसाब से 299 रुपये चुकाने होंगे. यह मंथली पैकेज है, जिसका मतलब है कि आपको हर महीने इसके लिए प्लान सब्सक्राइब करना होगा. इस प्लान में भी प्राइम एनुअल वाले सारे फायदे मिलते हैं. आप एक साथ 5 डिवाइस पर एड-फ्री कंटेट देख सकते हैं.

 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -