Amazon and Flipkart Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी-अपनी सेल की तारीखों की ऐलान कर दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाली इन सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट मिलने वाली है. अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक सेल 13 जनवरी की दोपहर से शुरू होगी. प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. इसी तरह फ्लिपकार्ट अपनी सेल 14 जनवरी से स्टार्ट करेगी. प्लस मेंबर्स एक दिन पहले यानी 13 जनवरी से भारी डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे.
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भारी छूट देगी अमेजन
अमेजन अपनी सेल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और होम अप्लायंसेस पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी. वहीं इयरफोन, स्मार्टवॉचेज और माइक जैसे आइटम्स की कीमत 199 रुपये से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी. अमेजन से ऐपल, वनप्लस, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ उपलब्ध होंगे.
नए लॉन्च हुए फोन पर मिलेगा डिस्काउंट
अमेजन ने बताया है कि आगामी सेल में ग्राहक लेटेस्ट लॉन्च हुए वनप्लस 13, वनप्लस 13R भी डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसके अलावा आईफोन 15, गैलेक्सी M35, गैलेक्सी S23, ऑनर 200 और रियलमी नारजो N61 जैसे फोन भी कम कीमत के साथ उपलब्ध होंगे. ऐसे में ग्राहकों के पास फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने का यह अच्छा मौका है.
सस्ते दामों में आईफोन बेचेगी फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट पर भी ग्राहक सस्ते दामों में प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे. 14 जनवरी से शुरू हो रही सेल में फ्लिपकार्ट आईफोन 16 को 63,999 रुपये में बेचेगी. यह मौजूदा कीमत से करीब 11,000 रुपये सस्ता होगा. इसी तरह सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S24 भी भारी छूट के साथ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा कंपनी आईपैड के दाम पर भी डिस्काउंट ऑफर करेगी. इन ऑफर्स के साथ-साथ कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक भी देगी.
इन नंबरों से आए मिस कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बैक, उड़ जाएगा पैसा, Jio ने यूजर्स को किया सावधान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News