आजकल वर्क फ्रोम या एंटरटेनमेंट आदि के लिए घर पर इंटरनेट डेटा की जरूरत बढ़ने लगी है. मोबाइल डेटा वाले प्लान ये जरूरत पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में लोग वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले रहे हैं. अगर आप भी नया कनेक्शन लेना चाहते हैं और अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि आपके लिए कौन-सी कंपनी के प्लान ठीक रहेंगे, तो हम आपकी मदद कर देते हैं. हम आपके लिए Airtel AirFiber और Jio AirFiber के प्लान की तुलना लेकर आए हैं. इससे आपको अपनी पसंद का प्लान चुनने में सहूलियत होगी.
Airtel Xstream AirFiber Plans
Airtel Xstream AirFiber का शुरुआती प्लान 699 रुपये से शुरू होता है. इस प्लान में 40Mbps की वाई-फाई स्पीड और 350 से अधिक टीवी चैनल्स मिलेंगे, जिसमें HD चैनल भी शामिल हैं. कंपनी इसके साथ 4K एंड्रॉयड बॉक्स फ्री दे रही है. इस प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत 22 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Airtel का दूसरा प्लान 799 रुपये का है. इसमें 100Mbps की वाई-फाई स्पीड मिलेगी. इसके अलावा इसमें कोई अन्य बेनेफिट नहीं है. तीसरा प्लान 899 रुपये का है. इसमें 100Mbps की वाई-फाई स्पीड के साथ 4K एंड्रॉयड बॉक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत 22 OTT का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. कंपनी इसके साथ 350 से अधिक टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है.
Jio AirFiber Plan
Jio AirFiber का शुरुआती प्लान 599 रुपये से शुरू होता है. इसमें 30Mbps की स्पीड के साथ 1000 GB डेटा, 800 से अधिक टीवी चैनल और 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. कंपनी का दूसरा प्लान 899 रुपये का है. इसमें भी 30Mbps की स्पीड के साथ 1000 GB डेटा मिल रहा है, लेकिन इसमें एक्स्ट्रा बेनेफिट के तौर पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत 15 OTT का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Jio AirFiber के 100Mbps वाले प्लान
Jio 899 और 1199 रुपये में 100Mbps वाले प्लान भी पेश कर रही है. 899 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड पर 1000 GB डेटा के साथ 800 प्लस टीवी चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत 12 OTT मिले रहे हैं, जबकि 1199 रुपये वाले प्लान में बाकी सारे बेनेफिट्स के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत कुल 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.
क्या Tri-Fold iPhone लाने पर काम कर रही है Apple? सामने आई कंपनी के प्लान की पूरी जानकारी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News