Image Source : FILE
एयरटेल रिचार्ज प्लान
Airtel ने पिछले साल जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद कई नए प्रीपेड प्लान बाजार में उतारे हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने क्रिकेट फैंस के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल के सीजन में अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स जी भर के इंटरनेट चला सकते हैं। एयरटेल के पास 100 रुपये से कम कीमत में कई ऐसे प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। क्रिकेट मैच देखने वाले फैंस इन प्लान के जरिए अपने फोन पर बिना किसी रूकावट के लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।
99 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, एयरटेल ने अपने इस प्लान में फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत डेटा लिमिट लगाया है, जिसमें यूजर्स को डेली 20GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके बाद 64kbps की स्पीड से अनलमिटेड इंटरनेट एक्सेस करने को मिलेगा।
49 रुपये वाला प्लान
एयरटेल इसके अलावा अपने यूजर्स को 49 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ऑफर करता है। एयरटेल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 20GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। यूजर्स इस प्लान को अपने किसी मौजूदा रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं।
एयरटेल इसके अलावा कई और डेटा प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। रेगुलर प्लान की बात करें तो कंपनी के पास डेली 3GB, 2.5GB, 1.5GB और 1GB डेटा वाले प्लान हैं। इन प्लान में भी यूजर्स अपने फोन पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। क्रिकेट फैंस अहम मैच के दौरान ऊपर दिए गए डेटा प्लान का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर जी भर के इंटरनेट चला सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News