Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल के नंबर को रिचार्ज करके भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है।
इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। 90 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में जमकर धमाल मचने वाला है। IPL 2025 में ट्राफी जीतने के लिए कुल 10 टीमें एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं। अगर आप भी आईपीएल की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आप घर पर नहीं हैं तो आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल पर भी मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि IPL 2025 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है। लेकिन, अगर आप मोबाइल पर ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए जियो हाटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। अगर आप एयरटेल के यूजर हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूर नहीं है। दरअसल एयरटेल ने अपने कई सारे रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को जियो हाटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Airtel Rs 549 Recharge Plan
एयरटेल की लिस्ट में 549 रुपये का एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस प्लान में 28 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 3GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को जियो हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जाता है। खास बात यह है कि इसमें कंपनी 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन दे रही है।
Airtel Rs 1029 Recharge Plan
जियो अपने ग्राहकों को 1029 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। 84 दिन तक सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ डेली 2GB डेटा भी मिलता है। एयरटेल इस प्लान में 90 दिन के लिए यूजर्स को जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Airtel Rs 398 Recharge Plan
अगर आप अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी देती है। इसके बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 28 दिन के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें आपको सिर्फ 28 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel Rs 3999 Recharge Plan
एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों को 3999 रुपये के प्लान में 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें 365 दिन तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी ग्राहकों को इस प्लान के साथ पूरे एक साल के लिए फ्री में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News