Free JioHotstar Subscription: आज से IPL की शुरुआत हो रही है और इस बार मोबाइल पर मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. हालांकि, आप बिना पैसे दिए भी जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. दरअसल, IPL की शुरुआत से पहले Airtel और Vi ने कुल 5 नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. आइए, इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Airtel लेकर आई दो नए प्लान
एयरटेल ने 100 रुपये का डेटा वाउचर पेश किया है. इसमें 5GB डेटा और 30 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस रिचार्ज के साथ एक महीने तक मोबाइल पर IPL के मैच फ्री में देखे जा सकते हैं.
195 वाला प्लान
195 रुपये के डेटा वाउचर में एयरटेल 15GB डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी वाला जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. इस प्लान के साथ IPL के पहले मैच से लेकर फाइनल तक का आनंद ले सकते हैं. इसके बाद वेब सीरीज और मूवीज भी स्ट्रीम की जा सकती है.
Vi लेकर आई तीन नए प्लान
IPL शुरू होने से पहले वोडाफोन आइडिया ने जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें से सबसे सस्ता 101 रुपये का प्लान है. इसमें 30 दिनों के लिए 5GB डेटा और 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
Vi का 239 वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 28 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके साथ रोजाना 2GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.
Vi का 399 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं. रात को 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक यूजर्स अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं और हफ्तेभर का बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज कर सकते हैं. यह प्लान 28 दिनों के जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
UPI में Pull Transaction के जरिए हो रहे स्कैम, पलक झपकते ही उड़ जाएंगे पैसे, ऐसे रहें सुरक्षित
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News