AI रोबोट की ‘गुंडागर्दी’, जानें क्यों बेकाबू हुआ ह्यूमनॉइड – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
एआई रोबोट

2010 में आई रजनीकांत और ऐशवर्या राय स्टारर फिल्म ‘रोबोट’ की याद ताजा करने वाली एक घटना चीन में घटी है, जहां एक ह्यूमनॉइड रोबोट बेकाबू हो गया और लोगों के साथ झड़प करने लगा। रोबोट फिल्म में जिस तरह चिट्टी नाम का रोबोट बेकाबू होकर गुंडागर्दी करता है, ठीक वैसा ही नजारा देखने को मिला है। AI रोबोट की इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद AI रोबोट को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाला यह रोबोट इस कदर बेकाबू हो जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। इस घटना के बाद एआई पर एक बार फिर से सवाल उठने लगा है। क्या ये रोबोट भविष्य में इंसानों के लिए बड़ा खतरा बनेंगे? 

क्यों बेकाबू हुआ रोबोट?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट भीड़ में इंसानों की तरफ बढ़ता है। इसके बाद वह कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश करने लगता है। रोबोट की इस हरकत को देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी बीच में आते हैं और ह्यूमनॉइड रोबोट को हटाते हैं। वहीं, बगल में एक और रोबोट मौजूद रहता है, लेकिन वह बेकाबू नहीं होता है।

Image Source : @MARIONAWFAL/Xएआई रोबोट हुआ बेकाबू

इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि रोबोट के सॉफ्टवेयर सिस्टम में आई एक ग्लिच की वजह से यह इस तरह का बर्ताव करने लगा। इससे पहले भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक AI द्वारा कंट्रोल किए जाने वाले ड्रोन ने इसे ऑपरेट करने वाले पर ही हमला कर दिया था। इस तरह की घटनाओं के पीछे AI के सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत बताई जा रही है।

क्या AI बन जाएगा खतरा?

कई बार एक्सपर्ट्स बता चुके हैं कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रोग्राम लैंग्वेज पर काम करते हैं। इसकी कोडिंग में आई दिक्कत की वजह से कई बार एआई चैटबॉट में गड़बड़ी आ जाती है। जेनरेटिव एआई के आने के बाद से इसके खतरे को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। कुछ महीने पहले भी दक्षिण कोरिया से एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसमें रोबोट से ज्यादा काम लेने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने AI के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताकर लोगों के लिए टेंशन पैदा कर दी है।

यहां देखें वीडियो

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -