दिल्ली: अगर आपने पिछले 2-3 दिनों में इंस्टाग्राम या X स्क्रॉल किया होगा, तो आपने देखा होगा कि अचानक एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. लोग अपनी तस्वीरों को एनीमेशन में बदल रहे हैं. आपको ये भी पता चल ही गया होगा कि ये तस्वीरें AI से बनाई जा रही हैं. जो की कि Studio Ghibli जैसी एनिमेशन स्टाइल में है, लेकिन आपके मन में कई सवाल होंगे कि घिबली क्या है, आप भी इससे ऐसी तस्वीर कैसे बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
AI का नया अपग्रेड और Studio Ghibli की दुनियाAI चैटबॉट ChatGPT ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया है. अब यह इमेज जनरेट कर सकता है. यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और खासकर Studio Ghibli जैसी एनीमेशन स्टाइल को रीक्रिएट कर रहे हैं.
Studio Ghibli क्या है?Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था. बता दें कि Ghibli नाम इटालियन शब्द से आया है, जिसका मतलब है सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा. यह नाम मियाजाकी के इटली और विमानों के प्रेम से प्रेरित था. हायाओ मियाजाकी Ghibli के सबसे बड़े निर्देशक हैं. उन्हें “एशिया का वॉल्ट डिज़्नी” कहा जाता है.
Ghibli की फिल्मों की खासियत:-हाथ से बनी कलाकारी– रिच कलर पैलेट और डिटेलिंग– फैंटेसी और इमोशन से भरी कहानियां
Studio Ghibli की आइकॉनिक फिल्मेंGhibli की कई फिल्में क्लासिक बन चुकी हैं. इनमें से दो को ऑस्कर भी मिला है:-Spirited Away (2001)– The Boy and The Heron (2023)
कौन हैं हायाओ मियाजाकी और उनका AI पर क्या कहना है?बता दें कि हायाओ मियाजाकी जापान के मशहूर एनीमेशन डायरेक्टर और Studio Ghibli के को-फाउंडर हैं. उन्हें “एशिया के वॉल्ट डिज़्नी” कहा जाता है.2014 में उन्हें ऑस्कर ऑनरेरी अवॉर्ड मिला. बता दें कि मियाजाकी AI से बनी कला के खिलाफ हैं. 2016 में जब उन्हें AI से बना एक एनीमेशन क्लिप दिखाया गया, तो उन्होंने इसे “ज़िंदगी का अपमान” बताया था. उन्होंने कहा था कि AI कलाकारों की जगह नहीं ले सकता. यह कला और भावनाओं का अपमान है.
हायाओ मियाजाकी की प्रमुख फिल्में:🎥 Spirited Away (2001) – पहली जापानी ऑस्कर विजेता फिल्म🎥 My Neighbor Totoro (1988) – बच्चों की फेवरेट मूवी🎥 Princess Mononoke (1997) – पर्यावरण और युद्ध पर आधारित
कैसे बनाएं Ghibli-स्टाइल इमेजबता दें कि मैंने भी इसे ट्राई किया और आप नीचे देख सकते हैं कि मेरी ओरिजिनल इमेज और AI द्वारा बनाई गई इमेज में क्या अंतर आया.
अगर आप भी ऐसी इमेज बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रॉम्प्ट को इस्तेमाल करें और आप भी अपने लिए एक Ghibli-स्टाइल इमेज बना सकते हैं.
ChatGPT (GPT-4o) से कैसे Studio Ghibli स्टाइल इमेज बनाएं
ChatGPT खोलें – ChatGPT पर जाएं. अब यह एडवांस इमेज जनरेशन फीचर के साथ आता है.
फोटो अपलोड करें – अगर अपनी किसी फोटो को Ghibli स्टाइल में बदलना है, तो उसे अपलोड करें और प्रॉम्प्ट डालें. प्रॉम्प्ट— ‘generate the Ghibli-style version.’
तो इस तरह से आप अपनी तस्वीर बना सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News