15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे ये दो स्टाइलिश स्मार्टफोन, कंपनी ने डेट किया कंफर्म – India TV Hindi

Must Read

Image Source : AMAZON
एसर स्मार्टफोन

15 अप्रैल को भारत में दो स्टाइलिश स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किए जा चुके हैं। Acer अपना पहला स्मार्टफोन इस दिन भारत में लॉन्च करेगा। इसे Acer Horizon के नाम से पेश किया जा सकता है। इस फोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा मोटोरोला अपना एक और फोन इस दिन लॉन्च करेगा। Motorola Edge 60 Stylus के नाम से इस फोन को Flipkart पर लिस्ट किया गया है।

Acer Acerone Liquid Series

Acer के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में पिछले दिनों लीक रिपोर्ट सामने आई है। एसर का यह फोन Acerone Liquid S162E4 और  Acerone Liquid S272E4 के नाम से लिस्ट किए जा चुके हैं। सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक, एसर के ये दोनों फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाएंगे। एसर के ये स्मार्टफोन पहले 25 मार्च को भारत में लॉन्च किए जाने थे, लेकिन अब इनकी लॉन्च डेट 15 मार्च तय की गई है।

लिस्टिंग के मुताबिक, Acerone Liquid S162E4 में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोससर, 16MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आएगा। वहीं, Acerone Liquid S272E4 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 20MP कैमरा और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करेगा।

Image Source : FLIPKARTमोटोरोला एज 60 फ्यूजन

Motorola Edge 60 Stylus

Motorola Edge 60 Stylus को 15 अप्रैल को भारत में पेश किया जाएगा। यह फोन मोटोरोला एज 60 सीरीज का अगला फोन होगा, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरज जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 2.5D pOLED स्क्रीन मिलेगी। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट पर काम करेगा।

 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -