Acer ने लॉन्च किया 27 घंटे चलने वाला Laptop, इसके AI फीचर्स देंगे एक नया एक्सपीरियंस

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
एसर ने तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया नया लैपटॉप।

अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक दिग्गज एसर की तरफ से धमाकेदार लैपटॉप लॉन्च किया गया जिसका नाम Acer Aspire 16 AI है। एसर ने इस लैपटॉप को कई सारे अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है।  एसर ने इस लैपटॉप में दमदार हॉर्डवेयर के साथ एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने इसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया है। कंपनी का क्लेम है कि इसमें यूजर्स को 27 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने वाला है।

Acer Aspire 16 AI लैपटॉप को एसर ने 749 यूरो यानी करीब 71500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लैपटॉप में तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें Snapdragon वेरिएंट और Intel वेरिएंट्स और AMD वेरिएंट्स शामिल होंगे। हमने जो कीमत आपको बताई है वह Snapdragon वेरिएंट की है। Acer Aspire 16 AI की सेल जुलाई के महीने से शुरू होगी।

Acer Aspire 16 AI के वेरिएंट्स

एसर ने Acer Aspire 16 AI को अलग अलग प्रोसेसर बेस्ड वेरिएंट के साथ पेश किया है लेकिन, सभी वेरिएंट में आपको तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसके Intel वेरिएंट्स में आपको  Core Ultra 7 258V सीपीयू  देखने को मिलेगा। इस वेरिएंट पर कंपनी क्लेम करती है कि 26 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। AMD वेरिएंट्स में Ryzen AI 7 350 या Ryzen AI 5 340 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं इसके ARM बेस्ड Snapdragon वेरिएंट में एसर ने Snapdragon X प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 27 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। 

बड़ी रैम और स्टोरेज का सपोर्ट

Acer Aspire 16 AI में 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। एसर के इस लैपटॉप के Qualcomm वाले वेरिएंट में LCD WUXGA पैनल उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि इन नए लैपटॉप में 32GB की रैम और 1TB kr PCIe Gen4 SSD दी गई है। लैपटॉप में आपको माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -