Vivo के फोन ने अभी एंट्री भी नहीं की और खूब होने लगी चर्चा, बैटरी की पावर देख कर नहीं होगा यकीन

Must Read




वीवो Y300 प्रो को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही हैं, अब ऐसा सामने आ रहा है कि फोन को जल्द ही पेश किया जाएगा. फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म पर देखा गया है, और इसके कुछ फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वीवो के आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज़ चिपसेट दिया जाएगा. MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवी Y300 प्रो को चाइना की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर V2410A मॉडल के साथ देखा गया है.

बता दें कि इसे इसी मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर भी देखा गया था. लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस पेश किया जा सकता है. इसमें चार परफॉर्मेंस कोर 2.21 गीगाहर्ट्ज 1.81 दिए जा सकते हैं. कहा जाता है कि इस चिप में ARMv8 आर्किटेक्चर है. फोन की लिस्टिंग से ये मालूम हुआ है कि फोन 5जी कनेक्टिविटी और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा.

इसके अलावा ये भी सामने आया है कि ये फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो वीवो T3X 5G और रियलमी 12 प्रो 5जी जैसे में भी दिया जाता है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 12GB रैम से लैस हो सकता है.

चीन की 3C वेबसाइट पर स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि ये 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जो कि Vivo Y200 Pro से काफी तेज है. बता दें कि Y200 Pro में 44W की चार्जिंग तकनीक दी गई है.

एक टिपस्टर के मुताबिक पावर के लिए इस वीवो फोन में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड वर्जन होगा. आखिर में बता दें कि वीवो Y300 प्रो ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर बेंचमार्किंग टेस्ट में 942 और 2,801 पॉइंट हासिल किए हैं.





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -