Urgent Warning: 1.8 अरब iPhone यूजर्स के फोन में खतरनाक खामी, तुरंत बंद करें ये फीचर

Must Read

नई द‍िल्‍ली. Apple ने करीब दो अरब iPhone यूजर्स को एक ऐसे ऐप को तुरंत डिलीट करने की चेतावनी दी है, जो यूजर्स की गोपनीयता और उसके बैंक खाते की जानकारी का गलत इस्‍तेमाल कर सकता है. टेक दिग्गज ने एक नए वीडियो में चेतावनी जारी की है क‍ि जो भी iPhone यूजर्स अपने फोन में क्रोम (Chrome) को यूज कर रहे हैं, उन्‍हें इसे तुरंत ड‍िलीट कर देना चाह‍िए.

YouTube वीडियो में, Apple ने कंपनी का नाम लिए बिना अपने यूजर्स को गंभीर गोपनीयता चिंताओं का हवाला देते हुए Google के Chrome वेब ब्राउजर का उपयोग बंद करने की सलाह दी है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का एक एंटी-ट्रैकिंग वीडियो ‘फ्लॉक’, आईफोन यूजर्स को निगरानी कैमरों की एक अंतहीन बौछार से भागने का प्रयास करते हुए दिखाता है, जो यूजर के सफारी को अपने निजी ब्राउजर के रूप में चुनने पर विस्फोट हो जाता है.

Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन

Chrome को iPhone यूजर्स के ल‍िए खतरा क्‍यों माना जा रहा है?दरअसल, गूगल का क्रोम थर्ड-पार्टी कुकीज को ट्रैक करता है और ऐसे में उसके पास यूजर डेटा से लेकर बैंकिंग जानकारी तक हर चीज जमा हो रही है.  इन कुकीज से गूगल को अरबों डॉलर की कमाई होती है और वेबसाइट्स और विज्ञापनदाताओं को क्रोम यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें व्यक्तिगत विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है.

पहले गूगल ने कुकीज को एक नए सिस्टम से बदलने की योजना बनाई थी, जिससे क्रोम यूजर्स एक क्लिक में “मुझे ट्रैक न करें” का विकल्प चुन सकते थे. हालांकि, इन योजनाओं को स्थगित कर दिया गया क्योंकि ऑनलाइन विज्ञापन उद्योग में यह चिंता थी कि कोई भी नया विकल्प प्रतिस्पर्धियों के लिए कम जगह छोड़ेगा, जैसा कि डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है.

हालांकि ट्रैकिंग कुकीज अपने आप में हमेशा हानिकारक नहीं होतीं, वे गोपनीयता के जोखिम पैदा कर सकती हैं और कुछ स्थितियों में आपके डेटा, जैसे बैंक रिकॉर्ड जैसी निजी जानकारी, चोरी या लीक होने की संभावना बढ़ा सकती हैं.

डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है क‍ि जब तक वे मैन्युअली कुकीज को डिलीट नहीं करते या ब्राउजर के इनकॉग्निटो मोड का उपयोग नहीं करते, iPhone यूजर जो क्रोम का उपयोग करते हैं, उन्हें हर चीज के लिए ट्रैक किया जाएगा.

iPhone यूजर्स के लिए कौन-कौन से सुरक्षित ब्राउजर हैं?Apple ने Safari, अपने वेब ब्राउजर को “एक ब्राउजर जो वास्तव में प्राइवेट है” के रूप में मार्केट किया है.  Firefox, DuckDuckGo और Avast Secure अन्य सुरक्षित ब्राउजर विकल्प हैं जो iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -