न किसी में ऐसी बैटरी और न कोई इतना पतला, Vivo के इस फोन को सस्ता देख लपक रहे लोग!

Must Read

Last Updated:July 15, 2025, 07:14 ISTवीवो T4 5G पर मिलने वाले ऑफर को देख कर कोई भी मोबाइल खरीदने का मन बना लेगा. जानिए फोन पर मिलने वाली डील और डिस्काउंट के बारे में.Vivo T4 5G पर पाएं तगड़ी छूट.हाइलाइट्सVivo T4 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.इसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आराम से चलती है.इसमें Aura Light का सपोर्ट भी मिलता है.फ्लिपकार्ट गोट(GOAT) सेल 2025 दो दिन में खत्म होने वाली है. इस सेल का आखिरी दिन 17 जुलाई है. सेल में ग्राहकों को कई बढ़ियां डील दी जा रही है जिसके तहत पॉपुलर फोन को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस बीच वीवो की एक शानदार डील की बात करें को यहां से ग्राहक वीवो T4 5G को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक Axis बैंक, HDFC बैंक या IDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा.

फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. बैनर से पता चला है कि ये फोन 7300mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन है. तो अगर आपको ये डील पसंद है तो आइए इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में जान लेते हैं.

Vivo T4 5G पर ऑफर.

इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 720 GPU के साथ आता है. फोन में 8GB या 12GB LPDDR4X RAM और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है. ये फोन Android 15 पर काम करता है, जिसमें Vivo का Funtouch OS 15 कस्टम इंटरफेस दिया गया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसमें Aura Light का सपोर्ट भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

बैटरी की बात करें तो Vivo T4 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आराम से चलती है. इसके साथ 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechन किसी में ऐसी बैटरी और न कोई इतना पतला, Vivo के फोन को सस्ता देख लपक रहे लोग

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -