सैमसंग आज अपने फोन गैलेक्सी Z Fold 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन को कंपनी के बड़े इवेंट Unpacked में पेश किया जाएगा. इस फोन के साथ-साथ कंपनी गैलेक्सी Watch 8 सीरीज़, नए ईयरबड्स के भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अब जब Z फोल्ड 7 की लॉन्चिंग में कुछ ही घंटे बाकी हैं, इसकी कीमत की जानकारी लीक हो गई है.
नए लीक में टिपस्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज़्यादा महंगा होगा. उनके पोस्ट से पता चलता है कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की कीमत लगभग 1,75,999 रुपये से शुरू हो सकती है, जो देश में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की लॉन्च कीमत से 10,000 रुपये ज़्यादा होगी.
पता चला है कि सैमसंग का नया Galaxy Z Fold 7 पहले के मुकाबले और भी पतला होगा. जब फोन बंद होगा, तब इसकी मोटाई 8.9mm होगी. वहीं जब फोन खोला जाएगा, तब यह सिर्फ 3.9mm मोटा रहेगा.
इस फोल्डेबल फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो बहुत तेज़ और पावरफुल प्रोसेसर है. इसमें 12GB या 16GB RAM दी जा सकती है, और इसमें स्टोरेज की सुविधा 1TB तक मिल सकती है.
स्क्रीन की बात करें तो अंदर की तरफ एक 8 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन होगी, जो टैबलेट जैसा एक्सपीरिएंस देगी, वहीं बाहर की तरफ (जब फोन बंद होगा) 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिससे आप बिना खोले भी फोन चला सकते हैं. फोन में शुरू से ही One UI 7 मिलेगा, वहीं उम्मीद है कि कुछ महीनों में इसे One UI 8 का नया अपडेट भी मिल जाएगा.
200 मेगापिक्सल कैमरे से होगा लैसउम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जैसा कि पिछले मॉडल में था. इस बार इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटो की क्वालिटी को और बेहतर बना देगा. साथ ही इसमें टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है, जिससे दूर की चीज़ों को साफ और ज़ूम करके फोटो खींची जा सकती है. फोन के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्च के बाद ही कंफर्म होगी.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News