कहीं नहीं देखी होगी इतनी बड़ी कटौती, Samsung का महंगा वाला फोन हुआ आधे दाम का!

Must Read

Last Updated:July 13, 2025, 06:01 ISTसैमसंग के फैंस के लिए फ्लिपकार्ट बहुत बढ़ियां डील लाया है. सेल पेज से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को करीब आधे दाम पर घर लाया जा सकता है.सैमसंग फोन पर ऑफर की भरमार.हाइलाइट्ससैमसंग गैलेक्सी S24 FE की ऐसी डील कभी नहीं देखी होगी.इसमें 4,700 mAh की बैटरी है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है.फ्लिपकार्ट गोट सेल लाइव है और ये 6 दिन तक चलने वाली है. यानी कि सेल का आखिरी दिन 17 जुलाई को है. सेल में ग्राहकों को वैसे तो एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. लेकिन बेस्ट डील के तहत सैमसंग के तगड़े फोन पर दमदार डिस्काउंट स्पॉट किया है. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की, जिसे सेल में काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी S24 FE कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

यानी कि करीब आधे दाम में ये आपका हो सकता है. इसके बैनर पर लिखा है, ‘Incredible Deal’ और साथ ही ये भी बताया गया है कि ये लिमिटेड टाइम के लिए है. अगर ये दाम आपके जेब के मुताबिक है और ये डील आपको पसंद आती है तो आइए जान लेते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस…

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (3x optical zoom) शामिल हैं. फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. कैमरा सिस्टम में Galaxy AI के साथ ‘ProVisual Engine’ शामिल है, जो फोटो और वीडियो की क्वालिटी को AI की मदद से बेहतर बनाता है

इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे ये पानी और धूल से बचा रहता है.पावर के लिए इसमें 4,700 mAh की बैटरी है जो कि 25 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आप बिना रुके लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechकहीं नहीं देखी होगी इतनी बड़ी कटौती, Samsung का महंगा वाला फोन हुआ आधे दाम का!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -