Last Updated:July 16, 2025, 06:35 ISTअगर आप सैमसंग फैन हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन फोन सस्ते दाम पर मिल रहा है.samsung galaxy m16 5जी पर ऑफर है.हाइलाइट्सगैलेक्सी M16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है,पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है.गैलेक्सी M16 5G को 17,499 रुपये के बजाए 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.सैमसंग फैंस फोन के लिए किसी ऑफर का इंतजार तो नहीं करते हैं लेकिन अगर डिस्काउंट मिल जाए तो क्या बुरा है. हर कोई चाहता है कि जहां हो सके बचत हो जाए. तो अगर आप भी नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेज़न पर अच्छा मौका दिया जा रहा है. अमेज़न पर प्राइम सेल तो खत्म हो गई है, लेकिन ‘टॉप डील ऑफ द वीक’ के तहत कई फोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसी बीच बात करें सैमसंग गैलेक्सी M16 5G की तो अमेज़न से इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी M16 5G को 17,499 रुपये के बजाए 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है.
सैमसंग ने गैलेक्सी M16 5G में 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन काफी स्मूथ और ब्राइट है.
फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm पर बेस्ड है. ये डिवाइस 4GB, 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन के साथ आता है, जबकि स्टोरेज 128GB और 256GB का है, जिसे microSD कार्ड के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये आसानी से एक दिन का बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट के साथ Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक ऑप्शन दिया गया है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechसैमसंग के इस फोन की मची लूट, 18 हजार वाला फोन मिल रहा है सिर्फ 11,499 रुपये मे
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News