फ्लिपकार्ट Goat Sale चल रही है, और यहां बड़े, छोटे सभी ब्रांड अपने फोन पर कोई न कोई ऑफर जरूर दे रहे हैं. ऐपल आईफोन, वनप्लस, रियलमी, रेडमी जैसी पॉपुलर कंपनी के भी फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में एक ऐसे खास फोन ऑफर के बारे में बात करें जिसकी चर्चा उसके डिजाइन को लेकर होती है तो वह है Nothing Phone 3a. ये फोन अपने लुक के लिए जाना जाता है. कंपनी ने इसके बैक को ट्रांसपेरेंट लुक दिया है. फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपबल्ध कराया जा रहा है. लेकिन कई तरह के ऑफर लगाने के बाद इसे काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है.
बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक Axis बैंक, HDFC बैंक या IDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक 20,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
इस फोन में 6.77 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स की है. डिस्प्ले में 10-बिट कलर डेप्थ और 1,000,000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है. इसकी स्क्रीन को Panda Glass का प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे स्क्रैच और गिरने से बचाता है.
फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है. ये ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें एक प्राइम कोर 2.5GHz, तीन परफॉर्मेंस कोर 2.4GHz और चार एफिशिएंसी कोर 1.8GHz की स्पीड से चलते हैं. गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU और AI फीचर्स के लिए Hexagon NPU शामिल है.
कैमरा है शानदार
कैमरे के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 4x इन-सेंसर ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जो 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये 19 मिनट में 50% और 1 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. साथ ही इसमें 7.5W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है, जिससे आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News