घर में इस जगह रख द‍िया इन्वर्टर, तो धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी; बन जाएगा कबाड़

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है ताकि उसकी बैटरी लंबे समय तक चले. यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको इन्वर्टर की बैटरी की उम्र बढ़ाने में मदद करेंगे:घर में इन जगहों पर कभी न रखें इंवर्टर हाइलाइट्सइन्वर्टर को रसोई में न लगाएं.बाथरूम में इन्वर्टर न लगाएं.धूप में इन्वर्टर न लगाएं.नई द‍िल्‍ली. भारत में आज भी ऐसे क्षेत्र हैं, ज‍हां ब‍िजली की बहुत ज्‍यादा कटौती होती है. यहां तक क‍ि शहरों में भी गर्मी के द‍िनों में ब‍िजली कट होने की फ्रेक्‍योंसी बढ जाती है. अगर आप ऐसे इलाके में रह रहे हैं जहां अनिर्धारित बिजली की समस्याएं होती हैं और आपको अपने WiFi राउटर, या TV पर अपने पसंदीदा खेल मैच या यहां तक कि अपने घर में सिर्फ एक पंखा और कुछ LED लाइट जैसी जरूरी चीजों को चलाने के लिए बिजली की जरूरत है, तो आपको या तो जनरेटर या इन्वर्टर की जरूरत होगी.

जनरेटर जीवाश्म ईंधन (गैसोलीन, डीजल, गैस आदि) पर चलेगा और जनरेटर आमतौर पर खतरनाक होते हैं, क्योंकि परिसर में ईंधन रखने की जरूरत होती है. दूसरी ओर इन्वर्टर बैटरी पर चलता है और बैटरी के DC वोल्टेज को घरेलू उपयोग के लिए AC में बदल देता है. बैटरी, जनरेटर के मुकाबले सेफ होता है. लेक‍िन कुछ गलत‍ियों के कारण इंवर्टर की बैटरी ज्‍यादा समय तक नहीं चल पाती है और वो कबाड बन जाती है. ऐसे में आपको नीचे दी गई कुछ बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाह‍िए:

इन जगहों पर कभी न रखें इन्‍वर्टर  

1. रसोई में इन्वर्टर न लगाएं: रसोई में गर्मी और नमी होती है, जो बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है.

2. बाथरूम में इन्वर्टर न लगाएं: बाथरूम में भी नमी होती है, जो बैटरी के लिए हानिकारक हो सकती है.

3. धूप में इन्वर्टर न लगाएं: सीधी धूप में इन्वर्टर लगाने से बैटरी गर्म हो सकती है और उसकी उम्र कम हो सकती है.

4. बंद जगह में इन्वर्टर न लगाएं: इन्वर्टर को ऐसी जगह पर लगाएं जहां हवा का वेंट‍िलेशन अच्छा हो. बंद जगह में लगाने से बैटरी गर्म हो सकती है.

5. बच्चों की पहुंच से दूर रखें: इन्वर्टर को ऐसी जगह पर लगाएं जहां बच्चे उसे छू न सकें. इससे दुर्घटना का खतरा कम होगा.

6. इन्वर्टर को साफ और सूखा रखें: इन्वर्टर को नियमित रूप से साफ करें और उसे सूखा रखें ताकि बैटरी की उम्र बढ़ सके. इन टिप्स को अपनाकर आप अपने इन्वर्टर की बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं और उसे लंबे समय तक सही तरीके से चला सकते हैं.
Location :New Delhi,Delhihometechघर में इस जगह रख द‍िया इन्वर्टर, तो तबाह हो जाएगी बैटरी; बन जाएगा कबाड़

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -