Last Updated:April 23, 2025, 08:00 ISTमोटोरोला ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट Moto Air Tag लॉन्च किया है, जो Apple के प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देने वाला है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में. Moto Tag भारत में लॉन्च हुआ हाइलाइट्समोटोरोला ने Moto Air Tag लॉन्च किया.Moto Air Tag की कीमत Rs 2,299 है.Moto Air Tag में रियल-टाइम ट्रैकिंग और UWB फीचर्स हैं.नई दिल्ली. Motorola ने भारत में Moto Tag लॉन्च किया है, जो Edge 60 Stylus और Moto Book 60 के बाद आया है. यह एक वायरलेस और वाटरप्रूफ ट्रैकिंग डिवाइस है जो यूजर्स को चीजें ढूंढने में मदद करेगा. इसमें Google के Find My Device नेटवर्क का सपोर्ट है और Bluetooth v5.4, Ultra Wideband (UWB), और प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं. Moto Tag के लॉन्च होने के साथ ऐपल और जियो टैग को टक्कर मिलने वाली है.
Moto Tag की कीमत Rs 2,299 है और यह 23 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इस एक्सेसरी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart या स्टोर में खरीद सकते हैं. ये दो कलर में आता है: Sage Green और Starlight Blue. Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डिवाइस खरीदने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत की छूट मिल सकती है. खरीदार EMI विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआत Rs 112 प्रति माह से होती है.
7300mAh बैटरी और दमदार चिपसेट के साथ Vivo T4 5G की भारत में एंट्री, जानें कीमत
Moto Tag के फीचर्स Moto Tag कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है और इसका आकार भी काफी कॉम्पैक्ट है. यह एक्सेसरी आइटम ट्रैकिंग और प्रिसिजन फाइंडिंग (ऑफलाइन ट्रैकिंग) को जोड़ती है. इसमें फोन लोकेटर, सिंगल-टैप पेयरिंग और रिमोट कैमरा कंट्रोल भी शामिल है. यह यूजर्स को किसी भी अनचाहे ट्रैकिंग के बारे में अलर्ट भेजकर सूचित भी करेगा. यह छोटा डिवाइस कई ब्रांड्स के थर्ड-पार्टी एक्सेसरीज को भी सपोर्ट करता है.
इसका प्लास्टिक बॉडी है और इसे IP67 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है. इसमें एक रिप्लेसेबल बैटरी है जो सामान्य उपयोग में एक साल तक का बैकअप दे सकती है. यह फोन रिंगर, आउट-ऑफ-रेंज और लो-बैटरी अलर्ट भी देता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 23, 2025, 07:56 ISThometechApple को टक्कर देने मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto Air Tag, जानें कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News