Last Updated:July 16, 2025, 07:55 ISTअगर आप मोटोरोला के फोन को पसंद करते हैं और कोई नया फोन खरीदीने की सोच रहे हैं तो इस फोन पर एक नज़र डाल सकते हैं.moto g96 की पहली सेल आज.हाइलाइट्समोटो G96 5G में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है.सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.इसमें 6.67-इंच का 3D-कर्व्ड pOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है.मोटो g96 5जी को इसके महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, और आज (16 जुलाई) इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन को सेल में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट से पता चला है कि फोन की सेल में ग्राहक कई तरह के बैंक ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी फीचर्स…
Moto G96 5G में 6.67-इंच का 3D-कर्व्ड pOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक की है. बेहतर रिस्पॉन्स के लिए इसमें वाटर टच 2.0 शामिल है.
कैमरे के तौर पर मोटो G96 5G में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैक्रो और डेप्थ डिटेक्शन के लिए सपोर्ट है. दोनों रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो 4K वीडियो कैप्चर और रिकॉर्डिंग कर सकता है.
इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलती है और धूल व पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी जाती है. ऑडियो को डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन और मोटो स्पैटियल साउंड एन्हांसमेंट से ट्यून किए गया जा सकता है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechलॉन्च के बाद आज पहली बार आया सेल में, मोटोरोला के इस बजट फोन में कई खासियत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News