Last Updated:July 09, 2025, 10:43 ISTआईफोन खरीदने का मन है लेकिन किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन 15 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.ऐपल आईफोन 15 पर डिस्काउंट.हाइलाइट्सPrime Day 2025 सेल में iPhone 15 को बड़े सस्ते में खरीद सकते हैं.आईफोन पर छूट कई बैंक और पेमेंट ऑफर्स के कॉम्बिनेशन से मिल रही है.आईफोन 15 में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है.ऐपल आईफोन हर कोई खरीद पाए या नहीं, लेकिन सभी की इसके नए मॉडल का इंतजार जरूर रहता है. अभी iPhone 17 सीरीज़ का इंतजार किया जा रहा है, और दूसरी तरफ फैंस को एक बड़ी खुशखबरी भी मिल गई है. दरअसल नए आईफोन के आने से पहले ही पुराने मॉडल्स पर शानदार छूट दी जा रही है. जी हां अगर आप महंगे दाम की वजह से लेटेस्ट आईफोन नहीं खरीद सकते हैं तो पिछले मॉडल को ज़रूर ले सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं iPhone 15 की इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है. इसे अमेज़न से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
दरअसल अमेज़न पर 12 जुलाई से शुरू होने वाली Prime Day 2025 सेल में iPhone 15 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती देखने को मिलेगी. इस आईफोन को 79,900 रुपये की बजाय सिर्फ 57,249 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ Amazon के Prime मेंबर्स के लिए होगा.
क्या है ऑफर?
आईफोन पर छूट कई बैंक और पेमेंट ऑफर्स के कॉम्बिनेशन से मिल रही है. ग्राहकों को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अडिशनल डिस्काउंट और ICICI और SBI कार्ड होल्डर्स को किसी भी मोड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
iPhone 15 के फीचर्स की बात करें तो ये ऐपल के दमदार चिपसेट, शानदार कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है. ये फोन 2023 में लॉन्च हुआ था, लेकिन आज भी ये परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहद मजबूत ऑप्शन है. फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. ऑडियो की बात करें तो आईफोन 15 में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechहर कोई खरीदने दौड़ेगा iphone, नया आने से पहले पुराना हो गया खूब सस्ता
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News