पहली बार खरीद रहे हैं AC? साइज, कीमत से लेकर विंडो या स्प्लिट तक; गौर करें ये 7 जरूरी बातें

0
11
पहली बार खरीद रहे हैं AC? साइज, कीमत से लेकर विंडो या स्प्लिट तक; गौर करें ये 7 जरूरी बातें

Last Updated:April 03, 2025, 16:35 ISTअगर आप पहली बार एसी खरीद रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल जरूर होंगे, जैसे कि एसी कितना महंगा होगा? विंडो या स्प्लिट, कौन सा खरीदना सही रहेगा? कितने टन का एसी लेना चाहिए? आइए, ऐसी 7 जरूरी बातें जान लेते हैं, जिन्…और पढ़ें
अगर आप पहली बार AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. AC खरीदते समय कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप सही चुनाव कर सकें. यहां हम आपको 7 जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन पर गौर करना चाहिए.

1. साइज का चुनाव सोच समझकर करें: AC का साइज आपके कमरे के आकार पर निर्भर करता है. छोटे कमरे के लिए 1 टन का AC और बड़े कमरे के लिए 1.5 टन या 2 टन का AC सही रहेगा.

2. विंडो या स्प्लिट AC: विंडो AC छोटे कमरों के लिए अच्छा होता है और इसे इंस्टॉल करना भी आसान होता है. स्प्लिट AC बड़े कमरों के लिए बेहतर होता है और यह कम शोर करता है.

3. ऊर्जा दक्षता: AC खरीदते समय उसकी स्टार रेटिंग जरूर देखें. 5 स्टार रेटिंग वाले AC बिजली की बचत करते हैं और लंबे समय में आपके बिजली के बिल को कम करते हैं.

4. कीमत : AC की कीमत आपके बजट के अनुसार होनी चाहिए. साथ ही, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के खर्चों को भी ध्यान में रखें. एसी खरीदने के ल‍िए हमेशा ऑफर का इंतजार करें. त्‍योहारी सीजन में एसी पर भारी छूट म‍िलती है.

5. ब्रांड और वारंटी: अच्छे ब्रांड का AC खरीदें जो वारंटी और अच्छी सर्विस देता हो. इससे आपको भविष्य में परेशानी नहीं होगी.

6. फीचर्स : आजकल के AC में कई एडवांस फीचर्स होते हैं जैसे वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑटो क्लीन, और एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर. अपनी जरूरत के हिसाब से फीचर्स का चुनाव करें.

7. रिव्यू और रेटिंग: AC खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें. इससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी और परफॉर्मेंस के बारे में सही जानकारी मिलेगी. इन 7 बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए सही AC चुन सकते हैं और गर्मियों में ठंडक का आनंद ले सकते हैं.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 16:35 ISThometechपहली बार खरीद रहे AC? साइज, कीमत से लेकर विंडो या स्प्लिट तक; जानें 7 बातें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here