AC के साथ फैन चलाने से क्‍या कम आता है बिजली बिल? 99% लोग नहीं जानते सच्चाई

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 07:48 ISTगर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि AC के साथ फैन चलाने से बिजली बिल पर क्या असर पड़ता है? बहुत से लोग इस बारे में सही जानकारी नहीं रखते. आइए आपको सच्चाई से वाक‍िफ कराते ह…और पढ़ेंAC और फैन को एक साथ चलाना चाह‍िए या नहीं. जानें हाइलाइट्सAC के साथ फैन चलाने से ठंडक जल्दी फैलती है.फैन की बिजली खपत AC के मुकाबले कम होती है.AC को 28 डिग्री पर चलाने से बिजली बिल कम होता है.What happen if Fan and AC Runs Together: गर्मी में मौसम में तापमान जैसे-जैसे बढ़ता है, आपको एसी की जरूरत उतनी ज्‍यादा महसूस होती है. एक समय ऐसा भी आता है, जब एक द‍िन में 8 से 9 घंटे एसी चलाने लगते हैं. लेक‍िन इसका असर आपके ब‍िजली ब‍िल पर भी देखने को म‍िलता है. ब‍िजली ब‍िल 1000 रुपये से 3000 रुपये पर स्‍पाइक कर जाता है. बहुत से लोग एसी के साथ फैन चलाते हैं ताक‍ि ब‍िजली ब‍िल कम आए.

आपके घर में भी ऐसा होता होगा. तो क्‍या वाकई एसी के साथ फैन चलाने से ब‍िजली ब‍िल कम आता है? इस बारे में ज्‍यादातर लोगों को गलत जानकार‍ी है. आइये आपको बताते हैं क‍ि एसी और फैन चलाने से ब‍िजली ब‍िल पर क्‍या असर होता है.

ठंडक जल्‍दी फैलती हैAC के साथ फैन चलाने से कमरे में ठंडक जल्दी फैलती है. फैन हवा को पूरे कमरे में सर्कुलेट करता है, जिससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. इससे AC का कंप्रेसर कम समय के लिए चलता है और बिजली की खपत कम होती है.

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि फैन भी बिजली का उपयोग करता है, लेकिन इसकी खपत AC के मुकाबले बहुत कम होती है. इसलिए, अगर आप AC के साथ फैन चलाते हैं, तो कुल मिलाकर बिजली की बचत हो सकती है.

एसी की कूल‍िंग बहुत ज्‍यादा ना करेंअगर आप एसी को 20 या 22 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पर चलाते हैं और साथ में फैन भी चला देते हैं तो ऐसा करने से ब‍िजली ब‍िल बढ़ता है. अपने एसी को सामान्‍य 28 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पर चलाएं और इसके साथ फैन चलाएं तो इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी ब‍िल पर न‍ियंत्रण रखा जा सकता है.  तो अगली बार जब आप AC चलाएं, तो फैन भी चालू रखें और देखें कि आपका बिजली बिल कैसे कम होता है.
Location :New Delhi,DelhihometechAC के साथ फैन चलाने से क्‍या कम आता है बिजली बिल? 99% लोग नहीं जानते सच्चाई

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -