37 हज़ार वाला Samsung फोन मिल रहा है सिर्फ 21,999 रुपये में, गजब सस्ता देख लग गई लाइन!

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 07:14 ISTसैमसंग Galaxy A35 5G को बड़ी छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें दमदार प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे कई खास फीचर हैं.

Samsung galaxy A35 5G पर बड़ा डिस्काउंट.हाइलाइट्सफोन पर आपको 17,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा.फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर और Mali-G68 MP5 GPU दिया गया हैसैमसंग Galaxy A35 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है.फ्लिपकार्ट पर सस्ते फोन की भरमार है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई फोन पर दमदार ऑफर और डील दी जा रही है. इस बीच बढ़ियां डील की बात करें तो यहां से सैमसंग गैलेक्सी A35 5G को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर मोबाइल सेक्शन में दिए गए बैनर से ये जानकारी मिली है कि फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. हालांकि खरीदारी करते समय आपको ये चेक करना होगा कि दिया जा रहा बैंक ऑफर आपके काम का है या नहीं. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल जाएगा.

अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आपको 17,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा. लेकिन पुराने फोन की वैल्यू मोबाइल के कंडिशन पर निर्भर करती है. कुल मिलाकर ये डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे हैं सैमसंग गैलेक्सी A35 5G के सभी फीचर्स…

फोटो: Flipkart.

फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर और Mali-G68 MP5 GPU दिया गया है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए सैमसंग Galaxy A35 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक चलता है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometech37 हज़ार वाला Samsung फोन मिल रहा है सिर्फ 21,999 रुपये में, गजब सस्ता हुआ!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -